BKU की राजधानी सिसौली में शिक्षक प्रकोष्ठ की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

ग्रामीण अंचलों में विद्यालयों को बेहतर बनाएं, स्वच्छ और सकारात्मक वातावरण तैयार करें शिक्षक: टिकैत
मुज़फ्फरनगर। किसान भवन सिसौली में भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक प्रकोष्ठ) की मासिक बैठक आयोजित हुई, जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से जिला अध्यक्ष अपनी टीम के साथ पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने की, जबकि संचालन रविंद्र सिंह, अध्यक्ष, बीकेयू (शिक्षक प्रकोष्ठ) पश्चिम उत्तर प्रदेश ने किया।
बैठक में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने शिक्षकों से आह्वान किया कि ग्रामीण अंचलों में विद्यालयों को बेहतर बनाएं, स्वच्छ और सकारात्मक वातावरण तैयार करें, नशामुक्ति, शिक्षा प्रसार और पेड़-पौधे लगाने जैसे समाजोपयोगी कार्यों में अग्रणी रहें।
💪 अनाया की जिम वीडियो और फिटनेस का जलवा
यह है अनाया बांगर, यह पहले आर्यन था…
और पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की संतान हैं, अब न केवल अपनी पहचान के साहसिक बदलाव के लिए चर्चा में हैं बल्कि फिटनेस और क्रिकेट में भी जबरदस्त छाप छोड़ रही हैं। उनकी जिम वीडियो और ट्रांसफॉर्मेशन से… pic.twitter.com/n1NhEeUhJO— TRUE STORY's (@TrueStoryDelhi) August 17, 2025
वहीं, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण हैं, शिक्षा से ही समाज की तस्वीर बदल सकती है”। उन्होंने शिक्षकों से पूरे मन से शिक्षण कार्य करने की अपील की और उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
बैठक में संगठन के विस्तार, 25 सितंबर को होने वाले वार्षिक अधिवेशन, सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह और ब्लॉक गठन जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।
इस अवसर पर राम रतन बालियान, जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर ने शिक्षकों की जमीनी समस्याओं और उनके समाधान पर संगठन की मुख्य बॉडी से सहयोग पर विचार रखे।
बैठक में राकेश चहल (अमरोहा), अंशु सिद्धू (हापुड़), प्रमेंद्र पोरिया (शामली), शक्ति प्रताप सिंह (बुलंदशहर), कविंद्र तोमर (मेरठ), हरेंद्र तोमर (बागपत), रुक्मेश चहल (सम्भल), प्रवीण चौधरी (सहारनपुर), रोहित राना (मंडल अध्यक्ष, सहारनपुर), अमित तोमर (कार्यकारी अध्यक्ष, मुजफ्फरनगर), कनिष्क वीर सिंह (जिला उपाध्यक्ष), मोहित बालियान (ब्लॉक अध्यक्ष, बघरा), हरि मनेष, क्षितिज नेगी, सेवानिवृत शिक्षक उमेश त्यागी, सुनील कुमार (मंडल उपाध्यक्ष, सहारनपुर) समेत कई प्रमुख शिक्षक और कार्यकर्ता शामिल रहे।