शामली रोड पर भयंकर हादसे में स्विफ्ट के परखच्चे उड़े, 3 की जान गई

मुजफ्फरनगर के तितावी इलाके के शामली रोड पर हुए भयंकर सड़क हादसे में 3 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 2 की हालत गंभीर है। स्विफ्ट कार सवार लोग खतौली से अपने गाँव गुज्जरहेड़ी के लिए रवाना हुए थे।रास्ते मे विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से कार टकरा गई। जिससे मौके पर ही 3 लोगो की मौत हो गई।
ट्रू स्टोरी संवाददाता के मुताबिक तितावी इलाके के गाँव गुज्जरहेड़ी निवासी अरुण उर्फ मोनू पुत्र कुंवरपाल अपनी स्विफ्ट कार नम्बर HR05AR 5750 में अपने 4 अन्य साथियों के साथ सवार होकर खतौली गया था। दोपहर बाद यह लोग वापस अपने गाँव के लिए रवाना हुए ।

शाम 4 बजे जैसे ही कार जगाहेड़ी काजीखेड़ा के सामने पहुंची अचानक ही कार मुजफ्फरनगर की और से आ रहे ट्रक नम्बर UP 20 AT 8787 से टकरा गई।

मौके पर ही अरुण उर्फ मोनू व उसके दोनों साथियों रजत पुत्र अमन व प्रिन्स पुत्र रामकुमार निवासी बहरोडा करनाल की मौत हो गई। जबकि उसके साथी आकाश पुत्र मुकेश व विकास पुत्र प्रवीण निवासी गुज्जरहेड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी सदर दीपक कुमार व सी ओ फुगाना के साथ थाना इंचार्ज राधेश्याम यादव व चौकी इंचार्ज रविन्द्र कसाना मौके पर पहुंच गए। शवो को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। true स्टोरी। बघरा चौकी प्रभारी रविन्द्र कसाना ने बताया कि म्रतक अरुण उर्फ मौनू ने अपनी भाभी को प्रधान का चुनाव लड़ाया था। जिसमे वे जीत गए थे। चुनाव के बाद अरुण की व्यस्तताये काफी हो गई थी। वह अपने साथियों के साथ खतौली गया था। वापस लौटते समय ह्रदय विदारक हादसा हो गया।




