शहीद वीर अब्दुल हमीद की स्मृति में चिकित्सा शिविर: सेवा, सदभाव और मानवता की मिसाल बनी सांझक की पहल


मुज़फ़्फ़रनगर मे परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की स्मृति में एमआरडी पब्लिक स्कूल, सांझक में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर ने समाज सेवा और मानवता की नई मिसाल पेश की। शिविर में सैकड़ों लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और नेत्र परीक्षण का लाभ उठाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रयत्न संस्था क़े अध्यक्ष असद फ़ारूक़ी ने की, जबकि मुख्य अतिथि राष्ट्रीय समाज संस्था के अध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चौधरी रहे।। विशिष्ट अतिथि के रूप में UDO कॉर्डिंनेटर तहसीन अली असारवी उपस्थित रहे।
सम्मान और सेवा का संगम..
कार्यक्रम संयोजक हकीम अता-उर-रहमान अजमली और तनसीर चौधरी ने अतिथियों का पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि मनीष चौधरी ने पंजाब में आई बाढ़ के दौरान राहत कार्यों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
सम्मानित नामों में सुहाना, सोनम, रोहीन, सामिया, आयशा, मुहमना, मौलाना जान मुहम्मद और कारी जाबेर फरहत शामिल रहे।

मुख्य अतिथि का प्रेरक संबोधन
अपने संबोधन में मनीष चौधरी ने कहा—
“सांझक की यह संस्था न केवल बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रही है, बल्कि दुख की घड़ी में समाज के साथ खड़ी होकर सेवा कर रही है। पंजाब में जाकर मेडिकल कैंप लगाना और ज़रूरतमंदों के बीच रहकर सेवा करना मानवता की सच्ची मिसाल है। बच्चों को सांप्रदायिक सद्भाव और स्वयंसेवी कार्यों की शिक्षा देना गर्व की बात है। आज का कार्यक्रम उन लोगों को भी संदेश देता है जो समाज को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश करते हैं। हमें एकजुट होकर मानवता की सेवा करनी है, यही सच्चा धर्म है।”

संस्थाओं का सहयोग और सामाजिक भागीदारी..
खैरुल खिदमत ट्रस्ट और ए एंड एस फार्मेसी ने शिविर में विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में चौधरी उमिक तावली, मास्टर मुहम्मद तनसीर (प्रधानाचार्य), मुफ्ती मुहम्मद मुनव्वर और कारी मुहम्मद अफ्फान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अंत में आभार और सामाजिक संकल्प..
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य मास्टर मुहम्मद तनसीर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“हमारा उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ सेवा को भी जीवन का हिस्सा बनाना है। यह शिविर उसी दिशा में एक प्रेरक कदम है।”
सेवा का सिलसिला जारी: चिकित्सा शिविर के बाद भी मरीजों को मिल रही राहत, मानवता की मिसाल बनी सांझक की पहल
शहीद वीर अब्दुल हमीद की स्मृति में एमआरडी पब्लिक स्कूल, सांझक में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर के बाद अब सेवा का सिलसिला थमा नहीं है। शिविर के फॉलोअप में सामने आया कि मरीजों को न केवल तत्काल राहत मिली, बल्कि कई गंभीर मामलों में निःशुल्क ऑपरेशन और परामर्श की व्यवस्था भी की गई।




