अपराधताजा ख़बरें

बॉयफ्रेंड को बेवफाई की ख़ौफ़नाक सजा दी GF ने..लिप्स किसिंग के दौरान काट ली जीभ

कानपुर में प्रेम-प्रसंग का हैरान करने वाला मोड़.. KISS के दौरान प्रेमी की जीभ काटी, अस्पताल में भर्ती

कानपुर। बिल्हौर क्षेत्र के दरियापुर गांव में प्रेम-प्रसंग का एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। यहां एक युवती ने गुस्से में आकर अपने प्रेमी को किस करते समय उसकी जीभ का बड़ा हिस्सा काट लिया। घटना के बाद घायल प्रेमी को गंभीर हालत में कानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

शादीशुदा निकला प्रेमी, प्रेमिका का टूटा भरोसा..

दरियापुर गांव का किसान चंपी अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है। इसी बीच उसका गांव की ही 20 वर्षीय युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती को जब पता चला कि चंपी पहले से शादीशुदा है और उसे धोखे में रखकर संबंध बना रहा है, तो वह आगबबूला हो गई।

स्थिति को और पेचीदा बना दिया युवती की 20 दिसंबर को होने वाली शादी ने। शादी तय होने के बाद उसने चंपी से दूरी बना ली। लेकिन चंपी लगातार उसे मनाने की कोशिश करता रहा।

तालाब किनारे जबरन किस, फिर बदले की तैयारी..

सोमवार को युवती तालाब पर किसी काम से गई थी। चंपी ने उसे अकेला देखकर वहां पहुंचकर जबरन किस करने की कोशिश की। युवती ने नाराजगी जताई, लेकिन उसने तभी तय कर लिया कि चंपी को सबक सिखाना है।

“माफ कर दिया” कहकर बुलाया… और फिर हमला

अगले दिन युवती ने चंपी को समझौते के बहाने बुलाया। उसने नाटकीय तरीके से गिले-शिकवे दूर करने का दिखावा किया और एकांत में बातचीत का बहाना बनाकर उसे अपने जाल में फंसा लिया।

जैसे ही चंपी प्रेम जताने के लिए आगे बढ़ा, युवती ने अचानक उसके होंठ पकड़ लिए और तेज दांतों से उसकी जीभ का बड़ा हिस्सा काट डाला। चंपी दर्द से तड़पता हुआ किसी तरह घर पहुंचा

अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर..

परिजनों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक चंपी की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन जीभ कटने से लंबे समय तक बोलने में दिक्कत रह सकती है।

 

पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज..

घटना की जानकारी मिलते ही चंपी की पत्नी ने थाने पहुंचकर अपने पति की प्रेमिका पर मारपीट व जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिल्हौर पुलिस का कहना है—
“तथ्यों की जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।”

 

इलाके में चर्चा तेज..

घटना के बाद पूरे गांव में इस प्रेम-प्रसंग की चर्चा जोरों पर है। लोग कह रहे हैं—
“कहां आशिकी, कहां बदला! किस में ऐसा वार… पहले कभी नहीं सुना!”

 

प्रेम-प्रसंग में धोखा देना इतना महंगा पड़ सकता है, यह शायद चंपी ने भी नहीं सोचा होगा। किस में प्यार की जगह बदले का वार छिपा होगा—यह घटना कानपुर की चर्चा का सबसे चटपटा और सनसनीखेज किस्सा बन गई है।

 

Related Articles

Back to top button