BKU शैक्षिक प्रकोष्ठ ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों को दी मदद, शिक्षकों ने जुटाए साढ़े चार लाख रुपए…नरेश टिकैत को सौंपी सहयोग राशि

28 सितम्बर को मेरठ कूच का हुआ ऐलान, टेट प्रकरण मे टिकैत ने दिया शिक्षकों को समर्थन
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (BKU) शैक्षिक प्रकोष्ठ की टीम ने सिसौली में आयोजित मासिक बैठक में पंजाब बाढ़ राहत कोष के लिए ₹4,51,000 (चार लाख इक्यावन हज़ार रुपए) की सहयोग राशि यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत को सौंपी। बैठक की अध्यक्षता पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी ने की, जबकि संचालन मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष रामरतन बालियान ने किया। इस अवसर पर पुरकाजी चेयरमैन व प्रदेश महासचिव जहीर फारुकी विशिष्ट अतिथि रहे।शैक्षिक प्रकोष्ठ की ओर से दी गई राशि शिक्षकों के सामूहिक सहयोग से जुटाई गई थी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश के अन्य जिलों के शैक्षिक प्रकोष्ठ भी जल्द ही अपनी सहयोग राशि BKU नेतृत्व को सौंपेंगे, ताकि बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद की जा सके।
मंच से संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि शिक्षकों का संगठन से जुड़ना न केवल यूनियन को मजबूती देगा बल्कि समाज सेवा के कार्यों को भी नई दिशा मिलेगी। उन्होंने प्रकोष्ठ के गठन का श्रेय जहीर फारुकी को देते हुए कहा कि यह पहल संगठन के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
इस मौके पर शैक्षिक प्रकोष्ठ की महामंत्री ज्योति चौधरी ने घोषणा की कि आगामी 28 सितंबर को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम, मेरठ में TET विरोधी महारैली आयोजित की जाएगी। उन्होंने शिक्षकों और किसानों से इसमें शामिल होने का आह्वान किया।
बैठक में BKU क़े युवा नेता गौरव टिकैत, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमित तोमर, अख़लाक अहमद, पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष चौधरी रविन्दर सिंह, बघरा ब्लॉक अध्यक्ष क्षितिज नेगी, अमित कुमार, विनेश कुमार, हरीमुनेष, शिवम शर्मा, मनोज कुमार, राजदीप चौधरी, परविंदर पोरिया, शामली जिलाध्यक्ष अमित मित्तल, बागपत जिलाध्यक्ष हरेंद्र तोमर, बागपत मंडल अध्यक्ष विकास मलिक, सहारनपुर से लोकेश शर्मा व रोहित राणा समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर BKU क़े राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने उपस्थित सभी शिक्षकों को किसान गौरव सम्मान से सम्मानित किया।