अपना मुज़फ्फरनगर

आधार क़े लिए भटकते लोग.. लम्बी कतारे.. फिर भी नही मिल पा रही सुविधा…

अधर मे आधार कैसे उतरे अब यह भार……..??

लोकेशन: UP का ज़िला मुज़फ्फरनगर।
रिपोर्ट:
काज़ी अमजद अली।

नागरिकों की विशिष्ट पहचान के लिए बनाये गये आधार कार्ड का डिजिटल उपयोग तेजी से बढ़ा है। प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी पहचान संबंधित कार्य मे आधार कार्ड की आवश्यकता पड रही है। किन्तु आधार कार्ड को अपडेट करने सहित उसमे बनी त्रुटियों को दुरुस्त कराने का काम दर्दे सर साबित हो रहा है। आधार कार्ड सेंटर पर लम्बी लम्बी प्रतीक्षा के बाद भी कार्य समय पर न होने से आमजन बेहाल हैं। वहीं सुविधा से महरूम कस्बा भोकरहेड़ी के परेशान नागरिकों ने कस्बे मे आधार कार्ड सेंटर खुलवाने की मांग की है।

मुज़फ्फरनगर जनपद मुख्यालय से 28 KM दूर नगर पंचायत भोकरहेड़ी की आबादी लगभग 25 हजार बताई जाती है। कस्बे मे जहां स्थलीय सरकारी सुविधाओं का आज भी भारी अभाव है। वहीं आधार कार्ड बनाने जैसी मूलभूत सुविधा से भी कस्बावासी अभी तक महरूम हैं।नगर का दर्जा प्राप्त होने के बावजूद कस्बे के नागरिक आधार बनवाने,आधार कार्ड मे नाम बदलवाने, जन्मतिथि परिवर्तन, आधार कार्ड अपडेट, मोबाइल नंबर अपडेट आदि कार्यों के लिए दूसरे स्थानों पर भटकना पड़ रहा है।भोकरहेड़ी के नागरिको को आधार कार्ड कार्य के लिए पांच से पच्चीस किलोमीटर दूर मोरना,भोपा व मुज़फ्फरनगर तक जाना पड़ रहा है। जहां लम्बी प्रतीक्षा के बाद भी कार्य पूर्ण हो जाने की कोई गारंटी नहीं है। भोकरहेड़ी निवासी कुछ युवकों ने बताया की वह आधार कार्ड मे नाम की स्पेलिंग बदलवाने,जन्मतिथि परिवर्तन कराने के लिए आधार कार्ड सेंटर पर गये थे किन्तु आधार कार्ड बनाने वालों ने कहा की फिलहाल आधार कार्ड को केवल अपडेट करने का काम चल रहा है।अन्य किसी कार्य को नहीं किया जा सकता है।
वहीं कस्बे के जयवीर सिंह व लव कुमार सहरावत का कहना है की पूर्व मे कस्बे मे आधार कार्ड बनाने कार्य होता था।वर्तमान मे आधार कार्ड बनाने का सेंटर भोकरहेड़ी मे नहीं है जिससे कस्बे के नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नागरिकों की माने तो वह कस्बे से दूर अन्य स्थानों पर आधार कार्ड बनवाने के लिए सुबह सवेरे खाना पैक कराकर घर से लेकर जाते हैं। शाम तक प्रतीक्षा करने के बाद उनसे कहा जाता है की केवल पचास व्यक्तियों के लिए कार्य हो सकता था आपका नंबर कल आएगा।

आधार कार्ड के लिये 40 किलोमीटर का सफर, परिणाम शून्य

मोरना ब्लॉक के खादर क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तौफीर के ग्राम प्रधान योगेश चौहान ने बताया की मजलिसपुर तौफीर ग्राम पंचायत अंतर्गत खैर नगर, महाराज नगर,सिताबपुरी के ग्रामीणों को बीस किलोमीटर दूर ब्लॉक् मुख्यालय पर आधार कार्ड कार्य के लिए जाना पड़ रहा है।चालीस किलोमीटर आने जाने की यात्रा करने के बाद अक्सर ग्रामीण खाली हाथ ही लौटते हैं।

सांसद विधायक भी हुए नाकाम...

भोकरहेड़ी,शुकतीर्थ,ककरौली मे आधार कार्ड सेंटर खुलवाने की मांग प्रशासनिक अधिकारियो सहित क्षेत्र के सांसद चंदन चौहान व विधायक मिथलेश पाल से कई बार की जा चुकी है किन्तु अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है।

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button