अपना मुज़फ्फरनगर

माॅक एक्सरसाइज की तैयारियों की हुई समीक्षा,राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने जिला पंचायत सभागार में ली बैठक

सभी उप जिलाधिकारियों को सौपीं गयी जिम्मेदारी, प्रत्येक औद्योगिक संस्थान की बारीकी से लें जानकारी

मुजफ्फरनगर। जनपद की सभी तहसीलों में कल (आज) शुक्रवार को भूकम्प, औद्योगिक (रासायनिक) एवं अग्नि सुरक्षा पर होने वाली माॅक एक्सरसाइज की तैयारियों के लिये राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण उपाध्यक्ष लेफ्टिनेन्ट जनरल योगेन्द्र डिमरी ने जिला पंचायत सभागार में जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ टेबिल टाॅप बैठक की। जहाँ उन्होनें माॅक एक्सरसाइज को सफल बनाने के लिये टिप्स दिये। उन्होनें कहा कि इस अभ्यास में आम जनता का जुडाव भी रहना चाहिये ताकि आपदा की स्थिति में ये लोग कार्य कर सके।
राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, उ0प्र0 के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेन्ट जनरल योगेन्द्र डिमरी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारियों को अपनी-अपनी तहसील क्षेत्र में स्थित औद्योगिक संस्थानों की बारीकी से जानकारी होनी चाहिये कि किस फैक्ट्री में क्या-क्या कार्य होता है, क्या आंशका है जो कि राहत कार्य की आवश्यकता पड सकती है। उन्होने अग्निशमन विभाग एवं अन्य सम्बन्धित विभागों को चेताया कि उनके लिये यह जानना बहुत जरूरी है कि जनपद के औद्योगिक संस्थानों में आपदा प्रबन्धन की क्या तैयारियां हैं। उन्होनें कहा कि जनपद स्तर पर स्थापित इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर (ई0ओ0सी0) को 24 घंटे सक्रिय रखा जाये, ताकि संकट की घडी में यहां से मदद ली जा सके। उन्होनें कहा कि टीम वर्क से ही आपदा से निबटा जा सकता है। अधिकारियों व कर्मचारियों की चेन बनाकर कार्य लिया जाये। उन्होनें कहा कि आपदा से निबटने के लिये तहसील स्तर पर एस0डी0एम0 के नेतृत्व में अधीनस्थ अधिकारियों की टीम का समन्वय होना जरूरी है।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि जिले में आपदा प्रबन्धन में एन0डी0आर0एफ0 व एस0डी0आर0एफ0 के साथ मानसून में पी0ए0सी0 की भूमिका अहम रहती है। यही वजह है कि जनपद में जनहानि बहुत कम हुई है। उन्होनें बताया कि विगत 02 वर्षो में डूबने से 07, सर्पदंश से 03 व अतिवृष्टि से 02 मृत्यु हुई है। जनपद में 100 आपदा मित्रों की टीम जल्द ही सक्रिय हो जायेगी। उन्होनें बताया कि सदर तहसील में त्रिवेणी इंजीनियरिंग, जानसठ में डी0ए0वी0 इंटर काॅलेज, खतौली में तहसील मुख्यालय में, बुढाना में डी0ए0वी0 इंटर काॅलेज के मैदान में कल (आज) माॅक एक्सरसाइज सम्पन्न होगी। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त गजेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर प्रवीण द्विवेदी, उप जिलाधिकारी बुढाना अपूर्वा यादव, उप जिलाधिकारी न्यायिक बुढाना कृष्णकांत विश्वकर्मा, उप जिलाधिकारी खतौली राजकुमार भारती, उप जिलाधिकारी जानसठ राहुल देव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, डी0एफ0ओ0 राजीव कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल चैबे, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता, सहायक अभियन्ता सिंचाई अनस अली, ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन सुशील कुमार, जिला पंचायत के ए0एम0ए0 योगेश कुमार, नगर पालिका मु0नगर की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह, ई0ओ0 पुरकाजी मनीष वर्मा व राहत सहायक नासिर हुसैन मौजूद रहे।

अस्पतालों की व्यवस्था परखेगा अग्निशमन विभाग...

बैठक में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने यहां मौजूद मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार को निर्देशित किया कि वें 03 तीन के अंदर जनपद के सभी अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर यह देख लें कि आपदा की स्थिति से निबटने के लिये इनके पास सभी व्यवस्थायें पूर्ण हैं या नहीं। 03 दिन कंे अंदर इनकी फाॅयर आॅडिट रिपोर्ट पटल पर प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है।

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button