गंग नहर पटरी मार्ग पर E रिक्शा से टकराई बाइक.. दंपत्ति घायल

काज़ी अमजद अली
UP क़े मुज़फ्फरनगर क़े भोपा क्षेत्र मे गंग नहर पटरी पर ई रिक्शा व बाईक की भिड़ंत हो गयी जिसमे बाईक सवार पति पत्नी घायल हो गये जबकि उनके दो बच्चों के मामूली चोट आई हैं।घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के लिए लाया गया।जहां से गंभीर रूप से घायल दम्पत्ति को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है।
ई रिक्शा व बाईक की भिड़ंत मे बाईक सवार दम्पत्ति दंपत्ति घायल.. किया गया रेफर
मुज़फ्फरनगर क़े भोपा क्षेत्र मे गंग नहर पटरी पर ई रिक्शा व बाईक की भिड़ंत हो गयी जिसमे बाईक सवार पति पत्नी घायल हो गये जबकि उनके दो बच्चों के मामूली चोट आई हैं।घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य… pic.twitter.com/Hjw12VmbuC
— True Story Delhi (@TrueStoryDelhi) September 19, 2025
मुज़फ्फरनगर जिला मुख्यालय से 23 km. दूर भोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बेलडा गंग नहर पटरी पर शुक्रवार दोपहर ई रिक्शा व बाईक की भिड़ंत हो गयी। थाना जानसठ क्षेत्र अंतर्गत गांव पिमोडा निवासी प्रदीप पुत्र शोभाराम 30 वर्ष अपनी पत्नी मनकी 25 वर्ष व पुत्री दीपांशी व सारिका को लेकर बाईक द्वारा उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले के बहादराबाद से घर लौट रहा था की बेलडा गांव के बस स्टेण्ड के पास गंग नहर पटरी पर ई रिक्शा के साथ उसकी भिड़ंत हो गयी।
जिसमें प्रदीप व उसकी पत्नी मनकी घायल हो गये। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुँचाया जहां से प्रदीप व मनकी को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। पुलिस ने ई रिक्शा को कब्जे मे ले कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रदीप बहादराबाद मे स्थित कम्पनी मे कार्य करता है। परिवार मे किसी कार्य से प्रदीप परिवार को लेकर घर लौट रहा था।