डायट में षष्ठम राज्य स्तरीय कला-क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता संपन्न

मुज़फ्फरनगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) मुज़फ्फरनगर में षष्ठम राज्य स्तरीय कला-क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संजय कुमार रस्तौगी और वरिष्ठ प्रवक्ता विश्व दीपक त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक स्तर पर भाषा और गणित विषय तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान विषय के लिए किया गया। प्रतिभागी शिक्षकों ने शिक्षण परिणामों से संबंधित कला-क्राफ्ट और पपेट्री का प्रयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के टीएलएम (Teaching Learning Material) तैयार किए और प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम संयोजक एवं प्रभारी डायट प्रवक्ता डॉ. पंकज वशिष्ठ ने बताया कि शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में टीएलएम का प्रयोग सीखने के वातावरण को सृजित करने में अत्यंत प्रभावी होता है। विशेषकर प्रारंभिक कक्षाओं में अवधारणाओं को स्पष्ट करने, कौशल विकास और बच्चों को करके सीखने के अवसर प्रदान करने में इसका योगदान महत्वपूर्ण है। टीएलएम के प्रयोग से शिक्षक संबंधित परिणाम (लर्निंग आउटकम) की प्राप्ति सहजता से कर सकते हैं। सभी चयनित शिक्षक अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
चयनित प्रतिभागी शिक्षक:
– प्राथमिक स्तर
– भाषा: रिंकी पंवार, कंपोजिट विद्यालय बधाई कलां, ब्लॉक चरथावल
– गणित: कोमल शर्मा, प्राथमिक विद्यालय दुर्गनंपुर, बुढ़ाना
– उच्च प्राथमिक स्तर
– विज्ञान: नेहा शर्मा, कंपोजिट विद्यालय बढ़ेडी, ब्लॉक सदर
– गणित: अंजली धीमान, कंपोजिट विद्यालय शहाबुद्दीनपुर
– सामाजिक विज्ञान: अखलाक अहमद, उच्च प्राथमिक विद्यालय तितावी, ब्लॉक बघरा
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अंजलि सिंह, प्रीति माथुर और रीनू ने मूल्यांकन किया।
संस्थान के प्राचार्य संजय रस्तौगी की अध्यक्षता में वरिष्ठ प्रवक्ता विश्व दीपक त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि टीएलएम के माध्यम से कक्षा शिक्षण को अत्यधिक रुचिकर और प्रभावशाली बनाया जा सकता है, जिससे विद्यार्थियों के कला अधितम स्तर में वृद्धि होगी।
कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता पंकज वशिष्ठ ने किया।