मीरांपुर विधानसभा उपचुनाव की साहसी वोटर बनी महिला को सपाइयो ने सौंपा दो लाख का चैक

काज़ी अमजद अली
UP क़े ज़िला मुज़फ्फरनगर की मीरांपुर विधानसभा उपचुनाव मे पूर्व मे हुए चुनाव मे भारी विरोध का सामना कर मतदान करने वाली ककरौली निवासी महिला लगातार चर्चाओं मे बनी हुई है समाजवादी पार्टी की चहेती बनी महिला को दो लाख राशि का चैक देकर सपाइयो द्वारा सम्मान किया गया है।
मुज़फ्फरनगर जनपद के गांव ककरौली बस स्टेण्ड के पास समाजवादी पार्टी द्वारा साहसी वोटर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कादिर राणा ने ककरौली निवासी महिला तंज़ीला पत्नी मुनफैद को दो लाख रूपये का चैक सौंपा। कादिर राणा ने कहा की बीते उपचुनाव मे उनकी पुत्र वधु सुम्बुल राणा प्रत्याशी के रूप मे थी। मतदान के दिन कुछ वर्दीधारी द्वारा समाजवादी पार्टी के समर्थक वाले बूथों पर मतदाताओं को वोट डालने से जबरन रोका जा रहा था।
ऐसे मे ककरौली की दो महिलाओ तंज़ीला व तोहिदा पर ककरौली थाना पर तैनात इंस्पेक्टर ने पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी दी थी। किन्तु दोनों महिलाओ ने साहस का परिचय देते हुए जान की बाजी लगाकर लोकतंत्र के पक्ष मे मतदान किया।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दोनों महिलाओं को लोकतंत्र प्रहरी के रूप मे प्रत्येक को दो दो लाख रूपये का चैक देकर सम्मान किया। महिला तोहिदा को यह चैक अखिलेश यादव द्वारा लखनऊ मे दिया जा चुका है शनिवार को सपा प्रतिनिधि मंडल ने तंज़ीला के आवास पर आकर उन्हें यह चैक प्रदान किया है।
इस दौरान सपा नेता प्रमोद त्यागी व साजिद हसन ने कहा की भाजपा बिहार की तरह उत्तर प्रदेश मे भी वोट काटने का प्रयास करेगी। लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने वोट के प्रति सजग रहना होगा सभी आवश्यक कागजात को शीघ्र ही पूरा कर लें। उत्तर प्रदेश मे भाजपा की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी से है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वसी अंसारी, सादिक चौहान, अजय चैयरमैन,बृजराज सैनी, मुन्ना ककराला, अब्दुल्ला राणा, मौलाना नजर,अब्दुल कादिर,रजनीश यादव,दर्शनपाल, देवेन्द्र, जोगेन्द्र, रियासत अंसारी,काजी अफ़ज़ल,शैदा हसन आदि मौजूद रहे।
स्वच्छ लोकतंत्र की प्रहरी बनी दोनों वोटर…
ग्रामीणों के अनुसार हालांकी उस समय यह स्पष्ट नहीं था की तोहिदा व तंज़ीला ने किस के पक्ष मे मतदान किया किन्तु समाजवादी पार्टी ने इन महिलाओ के साहस का सम्मान कर अपने जनाधार को मजबूत करने का काम किया है तो वहींअन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा इन महिलाओ को नजर अंदाज़ करने से उस बात को अवश्य ही बल मिला है की कुछ प्रत्याशी केवल सपा को हराने के लिए ही मैदान मे आये थे।
मीरांपुर विधानसभा की बात करें तो उपचुनाव मे भले सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा की हार हुई। किन्तु सपा कार्यकर्ताओं मे उत्साह का संचार हुआ है।सपाइयो द्वारा अब गांव गांव मे जाकर प्रत्येक पीड़ित का हाल जानना पार्टी की छवि को जनता के बीच मजबूत कर रहा है।विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान ने बताया की प्रत्येक बूथ पर तकनीकी रूप से काम किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ग का समर्थन पार्टी को मिल रहा है।
सपा नेता अजय कुमार ने बताया की प्रदेश की सरकार द्वारा सम्मान न करने के कारण सत्ता पक्ष मे निराशा बढ़ रही है। आज समाजवादी पार्टी का कुनबा निरंतर बढ़ रहा है। आगामी 2027 मे सपा की सरकार बनना तय है।