जहरीले सांप से खिलवाड़ पड़ा भारी.. युवक की सांसे टूटी… वीडियो कैमरे मे हुई कैद

ज़हरीले सांप के डसने से युवक की मौत,परिजनों ने दूसरे पक्ष पर उकसाकर सांप को पकड़वाने का आरोप लगाकर पुलिस से की कार्रवाई की मांग…
लोकेशन: UP का मुज़फ्फरनगर।
रिपोर्ट : काज़ी अमज़द अली।
शाम के समय घर के दरवाजे पर लगे पाइप पर झूल रहे सांप को देख महिलाएं डर गयी महिलाओ ने शोर मचाया तभी पास मे मौजूद एक युवक ने साहस दिखाकर सांप को पकड़ लिया इस दौरान सांप ने युवक को डस लिया युवक को अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक के परिजनों ने दूसरे पक्ष पर युवक को उकसा कर सांप पकड़वाने व युवक को घर से बाहर निकाल कर अकेला छोड़ देने के आरोप लगाते हुए थाना पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है।
UP मे मुज़फ्फरनगर के जनपद के थाना भोपा क्षेत्र के गांव मोरना मे गोगा जाहरवीर म्हाड़ी मोहल्ला निवासी शादीराम का पुत्र 24 वर्षीय मोहित उर्फ़ बंटी मजदूरी का कार्य करता था। शनिवार की शाम वह गांव के ही मंगल प्रजापति के घर मे सांप पकड़ने चला गया जहां मोहित ज़हरीले सांप को पकड़ रहा था की इस दौरान सांप ने उसे डस लिया। इलाज के लिए उसे चिकित्सक के पास ले जाया गया किन्तु उसकी मौत हो गयी।
मृतक मे परिजन अंकित कुमार ने बताया की उसका चचेरा भाई मोहित काम से घर लौटा था.. तभी मंगल के घर वालों ने उसे घर मे सांप होने की सूचना देकर पांच सौ रूपये का लालच दिया और सांप को मोहित द्वारा पकड़वा दिया। इस दौरान सांप ने मोहित को डस लिया।मंगल के घर वालों ने मोहित को घर से बाहर कर दिया उसके इलाज आदि पर कोई ध्यान नहीं दिया। देर से मोहित के घर वालों को पता चला समय पर इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गयी।
प्रदीप कुमार ने बताया की मंगल के घर वालों की लापरवाही के कारण मोहित उर्फ़ टिंकू की मौत हो गयी है। आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गयी है। अरुण कुमार ने मोहित की मौत का ज़िम्मेदार मंगल के घर वालों को ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है
वहीं दूसरे पक्ष अनुज का कहना है की मोहित ने अनावश्यक बहादुरी दिखाई सांप पकड़ने के दौरान वह उससे खेलता रहा जिससे सांप ने उसे डस लिया इसमें उनका कोई दोष नहीं है।
युवती लक्ष्मी ने बताया की उनके घर मे सांप निकला था। बराबर मे खाली प्लाट मे युवक बैठे हुए थे, शोर सुनकर वह स्वयं घर मे आये एक युवक ने सांप को पकडकर उसको अपने गले मे डाल लिया।समझाने के बावजूद वह नहीं माना सांप से खेलता रहा। इस घटना मे उनका कोई कसूर नहीं है।




