मोरना में भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ का गठन, सुधीर कुमार बने ब्लॉक अध्यक्ष


मुजफ्फरनगर के BRC भोपा, मोरना में भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ का गठन कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलेभर से आए शिक्षक, संगठन पदाधिकारी और शिक्षाविद शामिल हुए। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राम रतन बालियान, प्रदेश महासचिव मनीष गोयल, कार्यालय प्रमुख विनेश कुमार, जिला महामंत्री अमित शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अमित तोमर, जिला उपाध्यक्ष कनिष्क वीर सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक उमेश त्यागी, ऊर्जावान युवा धीरेंद्र तोमर, जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार तथा ब्लॉक पुरकाजी के ब्लॉक महामंत्री मेराज खालिद रिजवी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संगठन की मजबूती और शिक्षकों के हितों को लेकर चर्चा की गई। प्रदेश महासचिव मनीष गोयल ने सभी शिक्षकों से संगठन से जुड़ने और अपनी समस्याओं को ब्लॉक अध्यक्ष के माध्यम से जिला अध्यक्ष तक पहुंचाने की अपील की। जिला अध्यक्ष श्रीराम रतन बालियान ने कहा कि संगठन शिक्षकों की हर समस्या के समाधान के लिए दिन-रात कार्य कर रहा है और भविष्य में भी संगठन उनके अधिकारों की लड़ाई में साथ खड़ा रहेगा।
इस अवसर पर ब्लॉक मोरना के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। सुधीर कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष, मोहम्मद यासीन को ब्लॉक संरक्षक, शेर सिंह को ब्लॉक महामंत्री, विनय कुमार सिंघल को कोषाध्यक्ष, आरती को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सनी तोमर, उपेंद्र कुमार, अमित सिंह को उपाध्यक्ष, संदीप कुमार को संगठन महामंत्री, नरेंद्र कुमार, सागर कुमार और देवेंद्र कुमार को संगठन मंत्री, मोहम्मद इमरान को मीडिया प्रभारी तथा मित्रसेन को कार्यालय प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम में ब्लॉक मोरना से बड़ी संख्या में शिक्षक और संगठन से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें संदीप राठी, सुबोध कुमार, मुकेश कुमार, अनु तोमर, अंजू चौधरी, मोनिका गुंबर, रीना रानी, मोनिका गर्ग, मीनाक्षी राठी, अनुज पवार, अतुल बालियान, सोमपाल सिंह, गौरव सिंघल, आशु चौधरी, कपिल वर्मा, सुरेश कुमार, रवि कुमार, बाबर, सुभाष सुरेश, अनुज राठी, प्रमोद कुमार, योगेंद्र कुमार, विक्रांत, आजाद वीर, राजीव सहरावत सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में संगठन के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि शिक्षक प्रकोष्ठ भारतीय किसान यूनियन के सिद्धांतों पर चलते हुए शिक्षकों की समस्याओं के समाधान, अधिकारों की रक्षा और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सदैव तत्पर रहेगा।
📍रिपोर्ट – इरशाद राणा न्यूज़ डेस्क, मुजफ्फरनगर।




