संदीप मलिक को शाहपुर में मिली BKU शिक्षक प्रकोष्ठ की कमान

भाकियू के बैनर तले शिक्षकों की समस्याओं का हो रहा निस्तारण : रविन्द्र सिंह
मुज़फ्फरनगर। बुधवार को विकास क्षेत्र शाहपुर में भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ गठन का कार्यक्रम BRC कार्यालय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, जिला अध्यक्ष राम रतन बालियान, प्रदेश महासचिव मनीष गोयल, कार्यालय प्रमुख विनेश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष अमित तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष बुढ़ाना कनिष्क वीर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बघरा क्षितिज नेगी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र मलिक, जिला उपाध्यक्ष सुभाष बुढ़ाना, सेवानिवृत शिक्षक उमेश त्यागी, जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार, संज़ीव बुढ़ाना, उपेंद्र चरथावल, हरिशकांत चरथावल, मोहम्मद मूसा चरथावल समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रदेश महासचिव मनीष गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि सभी शिक्षक भाकियू संगठन से जुड़ें और अपनी समस्याओं को ब्लॉक अध्यक्ष के माध्यम से जिला अध्यक्ष तक पहुँचाएं ताकि उनका निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जा सके।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राम रतन बालियान ने सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन शिक्षकों के हित में हर संभव प्रयास कर रहा है और उनकी समस्याओं को समाधान के परिणाम में बदलने के लिए दिन-रात कार्यरत है।
कार्यक्रम में इन्द्रपाल सिसौली को संरक्षक नियुक्त किया गया। संदीप मलिक को ब्लॉक अध्यक्ष, नवीन वासवानी को ब्लॉक महामंत्री, मोहम्मद फारूक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजीव वर्मा को उपाध्यक्ष, सचिन सैनी को उपाध्यक्ष, देवेन्द्र कुमार को कोषाध्यक्ष, योगेश सैनी को संगठन मंत्री, मोहम्मद वाजिद को मीडिया प्रभारी, विजय कुमार को सह मीडिया प्रभारी, तथा प्रदीप कुमार को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस कार्यक्रम में ब्लॉक शाहपुर से प्रदीप कुमार, सचिन सैनी, योगेश सैनी, आसन बृजमोहन, रविन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह, अरविन्द कुमार, राहुल कुमार, विपिन कुमार बुढ़ाना आदि शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी नवगठित पदाधिकारियों को फूलमालाओं से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों ने संगठन को मजबूत करने और शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।




