नल से पानी लेने गए युवक को पीटकर कर दिया अधमरा

मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाने के रायपुर नंगली गांव में निजी हेण्डपम्प से पानी लेने को लेकर दो पक्षो में जमकर खूनी संघर्ष और पथराव हो गया। जिसमें कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। पीड़ित घायल पक्ष ने थाने पर तहरीर देते हुये हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
रतनपुरी थाने के रायपुर नंगली गांव निवासी शनि पुत्र बाबूराम गांव की ही एक महिला प्रेमो के घर के आगे लगे निजी हैण्डपम्प से पानी लेने गया था। जिसका गांव के एक ही दबंग युवक ने पानी लेने का विरोध किया जिसके बाद दोनों के बीच कहा सुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट के बाद उक्त हमलावर युवक ने शनि पर जान लेवा हमला बोल दिया। जिसमें शनि गम्भीर रूप से घायल हो गया। शनि के साथ हुई मारपीट की सूचना के बाद मौके पहुँचे उसके परिजनों ने दबंग युवक का विरोध किया जिस पर दबंग युवक द्वारा ग़ाली गलौच करने के बाद दोनों के बीच जमकर पथराव हुआ। जिसमें कई लोग घायल हो गये। दोनों पक्षों में हुये पथराव के बाद ग्रामीणो में हड़कम्प मचा रहा। वही ग्रामीणो का कहना है कि हमलावर मोंटी नाम का दबंग व्यक्ति है जो रतनपुरी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। जो कि मर्डर आदि के मामलों में जेल जा चुका है। घायल शनि के पिता बाबूराम ने हमलावर युवक के खिलाफ तहरीर देते हुये पुलिस से उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने दबंग युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। अभी आरोपी पुलिस के हाथ नही लग पाया है।