चुनावी अदावत से सुलगे गाँव, शाहजुड्डी गाँव मे 2 लोगो को गोली मारी

मुजफ्फरनगर का शाहपुर इलाका चुनावी अदावत से सुलग रहा है। अभी बसी खुर्द में हुए खूनी संघर्ष को 10 घंटे भी नही बीते थे कि शाहपुर के ही शाहजुड्डी गाँव मे देर रात 2 पक्ष आमने सामने आ गए जिससे 2 लोगो को कत्ल के इरादे से गोली मार दी गई। देर रात दोनों घायलों को मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल लाया गया। जहां से दोनों को मेरठ रेफर कर दिया गया।
इससे पहले सुबह भी गांव बसीकला में खूनी संघर्ष हुआ था।गांव बसीकला में चुनावी रंजिश के चलते बच्चो के हुए विवाद के बाद दो पक्षो के लोग आमने सामने आ गए थे। जिसके चलते दोनो पक्षों की ओर से जमकर पथराव व एक दर्जन राउंड फायरिंग की गई। फायरिंग में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया । पुलिस ने मौके से दोनों पक्षो के डेढ़ दर्जन लोगो को हिरासत में ले लिया था। यहां साबू कुरैशी व शहजाद कुरैशी प्रधानी चुनाव लड़े, जिसमे साबू कुरैशी प्रधान बने थे। दोनों पक्षो के बीच चुनावी रंजिश चली आ रही थी, सोमवार को दोनों पक्षों के बच्चों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। बच्चों बच्चों के विवाद में दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए । दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव व एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग हुई , जिसमे शहजाद कुरैशी पुत्र अनवार कुरैशी को गोली लगने से घायल हो गया। जबकि पथराव में हनीफ , शहजाद , शमा , मुन्नी व छोटी घायल हो गई थी। सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस के पहुंचने के बाद भी दोनो पक्षो में पथराव होता रहा जिसके बाद रतनपुरी, बुढ़ाना, भौराकलां पुलिस भी मौके पर पँहुची तथा स्थिति को नियंत्रण में किया था। तथा घायल शहजाद पुत्र अनवर सहित अन्य घायलों को सीएचसी में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार कराया गोली लगने से घायल शहजाद को गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया था।बता दे कि शाहपुर इलाके में ही मतगणना से पहले वोट न देने पर ग्रामीण की हत्या भी कर दी गई थी।




