अपना मुज़फ्फरनगर

हनीफ अहमद के इंतकाल से रंजोगम, UDO सहित कई संगठनों ने किया शोक का इज़हार

कर्तव्य निभा दुनिया को अलविदा कह गए हनीफ अहमद

मुजफ्फरनगर। स्थानीय निकाय पंचायत निर्वाचन कार्यालय में तैनात हनीफ अहमद का बुधवार तड़के अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से न केवल प्रशासनिक महकमे में, बल्कि जनपद भर में शोक की लहर दौड़ गई। बेहद सादा मिजाज़, मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ हनीफ अहमद को सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के पद पर पदोन्नति मिलने के बाद सम्भल में तैनाती दी गई थी। जहां उन्होंने कोरोना काल के दौरान अपनी देखरेख में पंचायत चुनाव कराए थे। इसके बाद वापस उन्हें जनपद मुजफ्फरनगर में नियुक्त किया गया था। वह कुकड़ा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में मतपत्रों के बॉक्स सुरक्षित रखवाने की जिम्मेदारी निभाकर देर रात घर लौटे थे। बताया जाता है कि घर पहुंचने के कुछ समय बाद ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और बुधवार सुबह सवेरे उन्होंने अंतिम सांस ली।
सूचना मिलते ही ADM (वित्त एवं राजस्व) गजेंद्र कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
स्वर्गीय हनीफ अहमद वर्ष 2001 से जिला निर्वाचन कार्यालय में सेवाएं दे रहे थे। वे अपने कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और अत्यंत लगनशील स्वभाव के लिए जाने जाते थे। लंबे सेवाकाल के दौरान उन्होंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन किया, जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच उन्होंने एक आदर्श कर्मचारी के रूप में अपनी पहचान बनाई।

UDO सहित विभिन्न संगठनों ने पेश की खिराजे अक़ीदत
उनके निधन पर उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन तथा उर्दू अनुवादक राज्य कर्मचारी संघ ने गहरा शोक व्यक्त किया। दोपहर लगभग ढाई बजे उन्हें हजारों शोकाकुल लोगों की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। जनाज़े में नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान माहौल बेहद ग़मगीन रहा और कई लोगों की आंखें नम दिखाई दीं।
स्वर्गीय हनीफ अहमद अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गए हैं। इनमें से एक पुत्र विदेश में अध्ययनरत है, जबकि दूसरा मुजफ्फरनगर में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहा है।उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष कलीम त्यागी, कन्वीनर तहसीन अली असारवी सहित गुलफाम अहमद, लईक अहमद, नफीस अहमद, मोहम्मद यूसुफ और डॉ. सलीम सलमानी ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मग़फिरत की दुआ की और शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button