सोशल मीडिया स्टार गुफरान हटकल का भव्य स्वागत, उमड़ा उत्साह

मुज़फ्फरनगर। ट्रू स्टोरी ब्यूरो। UP|
सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके चर्चित इंफ्लुएंसर गुफरान हटकल व उनकी टीम का मुज़फ्फरनगर आगमन पर जोरदार और भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत कार्यक्रम शहर के प्रमुख क्षेत्र रुड़की रोड स्थित नदीम ठाकुर के प्रतिष्ठान पर आयोजित हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में युवाओं और चाहने वालों की भीड़ देखने को मिली।
जैसे ही सोशल मीडिया स्टार गुफरान हटकल अपनी टीम के साथ प्रतिष्ठान पर पहुँचे, वहां मौजूद लोगों ने फूल-मालाओं, तालियों और गर्मजोशी भरे स्वागत के साथ उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह उत्साह और जोश से भर गया। युवाओं में गुफरान हटकल से मिलने और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर प्रतिष्ठान संचालक नदीम ठाकुर ने गुफरान हटकल और उनकी टीम का स्वागत करते हुए कहा कि सोशल मीडिया आज युवाओं के लिए एक बड़ा मंच बन चुका है और गुफरान हटकल जैसे इंफ्लुएंसर समाज में सकारात्मक संदेश देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का स्वागत करना गर्व की बात है।
कार्यक्रम के दौरान महराज राव, राशिद राव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने सोशल मीडिया की बढ़ती भूमिका और युवाओं पर इसके प्रभाव को लेकर अपने विचार साझा किए। गुफरान हटकल ने भी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुज़फ्फरनगर की जनता का प्यार और सम्मान उन्हें आगे और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा बना रहा। सोशल मीडिया पर भी इस भव्य स्वागत की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं। क्षेत्र में इस कार्यक्रम को लेकर दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।




