गर्लफ्रेंड के सामने हीरो बनने का ड्रामा, एक्सीडेंट से ‘मसीहा’ बना… अब खुल गया पूरा खेल

फिल्मों में देखा होगा—हादसा, हीरो की एंट्री और फिर प्यार की जीत। लेकिन केरल के पथानामथिट्टा जिले में यह कहानी असल जिंदगी में खेली गई, जो अब आरोपी के लिए मुसीबत बन गई है।
यहां एक युवक ने गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने और उसके परिवार का भरोसा जीतने के लिए ऐसा खतरनाक ड्रामा रचा, जिसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। युवक ने जानबूझकर सड़क हादसे की साजिश रच दी, ताकि वह मौके पर पहुंचकर हीरो बन सके। लेकिन अब सारा खेल खुल चुका है।
पुलिस ने इस मामले में रणजीत और उसके दोस्त अजस को गिरफ्तार कर लिया है।
फिल्मी स्टाइल में रचा गया नकली एक्सीडेंट
पुलिस के मुताबिक, रणजीत ने पहले से पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर रखी थी। घटना 23 दिसंबर की शाम करीब 5:30 बजे की है। युवती अडूर इलाके में कोचिंग क्लास खत्म कर स्कूटर से घर लौट रही थी।
इसी दौरान एक कार ने कुछ दूरी तक उसका पीछा किया और फिर जानबूझकर स्कूटर में टक्कर मार दी। कार अजस चला रहा था, जो टक्कर के बाद मौके से फरार हो गया—बिलकुल किसी फिल्मी सीन की तरह।
हादसे के बाद ‘हीरो’ की एंट्री
जैसे ही युवती सड़क पर गिरी, कुछ ही देर में रणजीत वहां पहुंच गया। उसने खुद को संयोग से मौजूद मददगार दिखाया, युवती को अस्पताल पहुंचाया और उसके सामने मसीहा बनने की कोशिश की। मकसद साफ था—लड़की और उसके परिवार के दिल में जगह बनाना।
सीसीटीवी ने खोल दी पोल
लेकिन कहानी ज्यादा दिन नहीं चली। हादसे की टाइमिंग और हालात पुलिस को संदिग्ध लगे। जब सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगाली गईं, तो पूरी साजिश सामने आ गई। साफ हो गया कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित ड्रामा था।
इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
👉 पुलिस का साफ संदेश:
प्यार में हीरो बनने का शौक अगर कानून तोड़कर पूरा किया जाए, तो अंजाम जेल ही होता है।




