अफेयर के फेर मे पति की जान ले ली.. अब पत्नि- दोस्त व बॉयफ्रेंड अरेस्ट

शादी के 8 माह बाद ही पति की हत्या.. पत्नि-प्रेमी व दोस्त हुआ अरेस्ट.. हत्या के बाद एक्सीडेंट दिखाने की रची गई थी साजिश
UP की राजधानी लखनऊ के नगराम स्थित करोरा गांव निवासी राजू (32) की सीतापुर मे हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। राजू की पत्नी पप्पी ने अपने प्रेमी चौधरी मौ. तफ्जील व उसके दोस्त आनंद के साथ मिलकर राजू के ही मफलर से उसका गला घोंट दिया था।
आठ वर्ष से थी नजदीकियां…
पुलिस को पप्पी ने बताया कि वर्ष 2017 में उसके गांव के नजदीक स्थित चौबेपुर में चौधरी मोहम्मद तफ्जील ने एक क्लीनिक खोला था। इस क्लीनिक पर वह अक्सर दवा लेने जाती थी। दोनों में अच्छी बातचीत होने लगी। वर्ष 2019 से उसकी तफ्जील से नजदीकियां बढ़ गईं। इसके बाद वर्ष 2025 में लखनऊ निवासी राजू से उसकी शादी हो गई। शादी के बाद भी पप्पी और तफ्जील में बातें होती रहती थीं। पप्पी अक्सर बीमारी का बहाना करके मायके आ जाती और अपने प्रेमी से मिलती थी। कई बार पप्पी के देवर राहुल ने उसे तफ्जील से फोन पर बात करते भी पकड़ लिया था। दोनों के बीच रिलेशन भी बनते रहते थे।
हत्या की साजिश?
पप्पी ने बताया कि उसने अपने पति राजू की हत्या की साजिश काफी पहले ही रच ली थी। साजिश के तहत उसने अपने पति राजू से खिचड़ी पर मायके चलने को कहा। इसके बाद मायके आकर पेट में दर्द की शिकायत की। पप्पी राजू को बाइक अपने साथ प्रेमी तफ्जील की क्लीनिक पर ले गई। वहां उसके पति ने तफ्जील से पूछा कि बार-बार पप्पी के पेट में दर्द क्यों होता रहता है। इस पर तफ्जील ने कहा कि उसके एक परिचित का अल्ट्रासाउंड केंद्र है। वहां चलकर जांच करानी पड़ेगी। इसके बाद ही बीमारी की जड़ का पता चलेगा।
इस पर राजू अपनी पत्नी पप्पी, तफ्जील और तफ्जील के दोस्त आनंद के साथ खैराबाद पहुंचा। रास्ते में एक जगह पप्पी ने रुकने को कहा। इस पर राजू ने बाइक रोक दी। इसके बाद पप्पी, तफ्जील और आनंद ने राजू के सिर पर डंडे से वार कर दिया। उसके लहूलुहान होकर गिरते ही तीनों आरोपियों ने राजू के मफलर से ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद मार्ग दुर्घटना का नाटक किया। हालांकि राजू के भाई राहुल ने शक के आधार पर तहरीर देकर आरोपियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। इसके बाद पुलिस की पूछताछ में पप्पी ने सारे राज खोल दिए।
#HusbandMurder




