पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, ‘सपनों’ की कहानी से गुमराह करने की कोशिश

राजस्थान के धौलपुर जिले में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय रविकांत की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी रजनी ने अपने प्रेमी शाहरुख (21)के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सैपऊ थाना क्षेत्र के दौनारी गांव निवासी रविकांत 27 दिसंबर को अचानक लापता हो गया था। उसके घर न लौटने पर परिजनों ने 28 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई। अगले ही दिन धौलपुर के प्रसिद्ध शेरगढ़ किले के पास जंगल में उसका खून से लथपथ शव बरामद हुआ। सूचना पर पुलिस के साथ एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए गए।
ऑटो यात्रा से शुरू हुआ प्रेम प्रसंग
पुलिस जांच में सामने आया कि रविकांत की पत्नी रजनी और धौलपुर निवासी शाहरुख के बीच करीब एक साल से प्रेम संबंध थे। दोनों की मुलाकात एक ऑटो यात्रा के दौरान हुई थी। रविकांत काम के सिलसिले में अधिकतर हैदराबाद में रहता था। इसी दौरान शाहरुख का रजनी के घर आना-जाना बढ़ गया। शक से बचने के लिए रजनी ने अपने पति से शाहरुख की पहचान तक करवा दी थी।
हत्या की साजिश और खौफनाक अंजाम
जब रविकांत उनके रिश्ते में बाधा बनने लगा तो दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली। पुलिस के अनुसार रजनी ने एक परिचित की बाइक लेकर रविकांत को शाहरुख के साथ बाजार भेजा। शाहरुख उसे बहाने से शेरगढ़ किले के पास ले गया, शराब पिलाई और फिर पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी। बाद में शव को करीब 50 फीट गहरी खाई में फेंक दिया गया।
‘सपनों’ का ड्रामा बना शक की वजह
हत्या के बाद रजनी ने खुद को निर्दोष दिखाने के लिए परिजनों को बताया कि उसे बार-बार सपना आ रहा है कि रविकांत मुसीबत में है और शेरगढ़ किले के पास पड़ा है। परिजन उसे लेकर वहां पहुंचे तो शव बरामद हो गया। इसी बात पर पुलिस को शक हुआ। मोबाइल लोकेशन और कड़ी पूछताछ में पूरी साजिश का खुलासा हो गया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी शाहरुख से पूछताछ जारी है और हत्या में इस्तेमाल साधनों की बरामदगी की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई प्रचलित है।




