12 दिवसीय प्रशिक्षण को आपदा मित्र हुए लखनऊ रवाना, बस को ADM ने दिखाई हरी झंडी

UP के मुज़फ्फरनगर से चयनित आपदा मित्र लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। इन सभी का लखनऊ में 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।
गुरुवार को GIC परिसर से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर इन प्रशिक्षुओं को रवाना किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी और अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।
इस प्रशिक्षण के लिए जिले से कुल 24 आपदा मित्रों का चयन किया गया है। लखनऊ में आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण में आपदा के समय रेस्क्यू ऑपरेशन, प्राथमिक उपचार, राहत एवं बचाव कार्य, आपदा प्रबंधन की आधुनिक तकनीकें और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के व्यावहारिक तरीके सिखाए जाएंगे।
अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपदा मित्र किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन और जनता के बीच सेतु का काम करते हैं। प्रशिक्षण के बाद ये आपदा मित्र जिले में प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं के दौरान त्वरित और प्रभावी सहायता प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रशिक्षित आपदा मित्रों के माध्यम से आपदा के समय जनहानि और संपत्ति के नुकसान को न्यूनतम किया जा सके तथा राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके।
यहाँ आपदा सहायक नासिर हुसैन, प्रवेश कुमार, गुलफाम अहमद के साथ आपदा मित्र शुभम, गुनगुन, रोहित, प्रीति, नितिन कुमार, अभिनव मचल, जितेंद्र कुमार, राहुल धीमान, सुमित कुमार, अमन सोनकर, दीपक, शिवम आदि मौजूद रहे।




