आज हमने अपना पुरोधा खो दिया: नितिन मलिक

Muzaffarangar। पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक ने गठवाला खाप के मुखिया हरिकिशन मलिक के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि 2013 के दंगे के उपरांत मेरठ करनाल मार्ग स्थित लांक पुलिया पर हम लोगों ने निर्दोष ग्रामीणों की गिरफ़्तारी के विरोध में जाम लगाया। उस दिन बाबा हरकिशन मलिक ने घंटो स्वयं धरने पर बैठकर मुझे ताक़त के साथ ग़लत नीतियों का विरोध करने का आशीर्वाद दिया था।देश और समाज के प्रति जागरूक, स्पष्टवादी, नैतिक मूल्यों के लिए समर्पित, खाप की बहुओं का बेटी के रूप में आशीर्वाद, सहयोग और सम्मान बढ़ाने वाले गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरकिशन के स्वर्गवासी होने की सूचना बहुत दुःखद हैं। उन्होंने मुझे सदैव सामाजिक कार्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने का आशीर्वाद दिया।
गठवाला खाप ने अपना अभिभावक और समाज ने एक पुरोधा खो दिया हैं। ईश्वर से महान आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूँ।