आज़ाद समाज पार्टी प्रभारी इंतज़ार त्यागी का हुआ जोरदार स्वागत

मुजफ्फरनगर में आजाद समाज पार्टी कांशीराम के विधानसभा प्रभारी बनाए गए इंतजार त्यागी का चरथावल पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार अभिनंदन किया। बता दें कि इंतजार त्यागी सरवट के प्रधान रह चुके हैं। हाल ही में उन्हें भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद द्वारा चरथावल विधनसभा का प्रभारी घोषित किया था। इसी के साथ उन्होंने चुनाव लडने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
चौधरी आसिफ त्यागी के आवास पर नवाब कुरैशी, वारिस उर्फ शंभू त्यागी, सभासद गयूर, हाजी इश्तयाक त्यागी, अजय पालीवाल, अभिनव पालीवाल, बिल्ला त्यागी, उस्मान त्यागी, मोनिस त्यागी, आरिफ त्यागी, जीशान त्यागी आदि ने उनका सहयोग करने का वादा किया। इन कार्यकर्ताओं ने कहा कि आजाद समाज पार्टी के प्रभारी इंतजार त्यागी को चरथावल में मजबूती के साथ चुनाव लड़ाया जाएगा। इस चुनाव में आजाद समाज पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लडेगी। इंतजार त्यागी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।