साइबर अपराधियों पर शिकंजे को खुला पुलिस काउन्टर, पीड़ित 9454401617 पर दर्ज करा सकते है शिकायत

मुजफ्फरनगर। आपके बैंक खाते से फ़्रॉड हुआ है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब मुजफ्फरनगर में साईबर सहायता के लिए एक सैल का गठन कर दिया गया है। जहां फोन पर अपनी शिकायत दर्ज कराने के साथ ही पीडि़त अपनी गुम हुई राशि को पास सकता हैं। 24 घंटे पहले ही इस सैल का गठन हुआ था। पहले दिन 6 मामले आये। जिसमें से एक मामले में पुलिस ने तत्काल ही त्वरित कार्यवाही करते हुए गांधी नगर निवासी हरेन्द्र कुमार के खाते से फ़्रॉड हुई नगदी को उसके खाते में वापस लौटा दिया हैं। अभी पांच मामले लम्बित है। जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि जल्दी ही इनके पैसे भी वापस करा दिये जायेगे।
एसएसपी अभिषेक यादव ने मुजफ्फरनगर पुलिस की फेसबुक आईडी से एक वीडियो पोस्ट करके बताया कि साईबर अपराध् की किसी भी समस्या के लिए सिंगल विंडो सिस्टम चालू किया गया हैं। साईबर सहायता केन्द्र का नम्बर आम जनता के लिए जारी किया गया। साईबर हैल्पलाईन नम्बर 9454401617 पर कॉल करके अपनी बात रखी जा सकती है।
अब लोगों को थाने जाकर चक्कर काटने की कोई जरूरत नहीं है। सीधे हेल्पलाईन पर कॉल करे और घटना बताये। घटना से जुडी कार्यवाही साईबर हैल्प सेंटर करेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बनाये गये इस सेंटर पर लिखित तहरीर लेकर तत्काल एफआईआर दर्ज किये जाने की भी व्यवस्था की गई हैं। बता दे कि गांधी नगर के जिस व्यक्ति के पैसे फोन पे के माध्यम से कटे थे। उसके बारे में बताया गया है कि फोन पे पर पैसा फंसने पर उसने गूगल सर्च के माध्यम से फोन पे के कस्टमर केयर का नम्बर सर्च किया। जहां से नम्बर लेकर उसने कॉल किया तो कॉलर ने उससे खाते के बारे में जानकारी ली और थोडी ही देर में खाते से 46 हजार रूपये की राशि साफ हो गई। दर असल फोन पे का कोई कस्टमर केयर नम्बर ही नहीं है। झारखंड व अन्य दूर दराज के इलाको में चल रहे गैंग ने गूगल पर नकली टोल फ्री नंबर डाल रखे हैं। लोग इस गैंग के चक्कर में फस जाते है ओर यह पैसा डूब जाता हैं। जनपद में ऐसा पहली बार हुआ है कि डूबा हुआ पैसा किसी के खाते में वापस आ गया हो।