खाकी की धायं धायं के बीच शातिर बदमाश को गोली लगी, 2 हो गए फरार
मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से शातिर चोर घायल,2 फरार
मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र के खुसरोपुर वाया निर्धना मार्ग पर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके दो अन्य साथी ईख के खेत में घुस कर फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है।घायल बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा,कारतूस,खोखा कारतूस बरामद किया है।घायल बदमाश 2 दिन पूर्व मुथरा के जंगल मे हुई इंजन चोरी की घटना में वांछित चल रहा था।
दरअसल किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी मुठभेड में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।दरअसल चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चरथावल थाना क्षेत्र के खुसरूपुर वाया निर्धना मार्ग पर कई बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं सूचना पर चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी,हेंड कांस्टेबल महेंद्र,संजीव शर्मा आदि ने छापेमारी की पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसके दो अन्य साथी के खेत का फायदा उठाकर फरार हो गए।पुलिस उनकी तलाश में जंगल में कांबिंग कर रही है। पूछताछ करने पर घायल बदमाश ने अपना नाम शादाब उर्फ शाकिर निवासी मौहल्ला आलम नगर कस्बा चरथावल बताया जबकि अपने फरार साथियों के नाम आरिफ पुत्र रोज्जू निवासी किदवईनगर मुजफ्फरनगर व मोहसिन पुत्र यासीन निवासी मौहल्ला आलम नगर बताया। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा,3 जिंदा कारतूस व खोखा कारतूस बरामद किए हैं। चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल बदमाश एक शातिर किस्म का बदमाश है जो जंगलों से इंजन चोरी करता है 2 दिन पूर्व ही उन्होंने चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम मुथरा के जंगल से इंजन चोरी की घटना को अंजाम दिया था घायल बदमाश के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस फरार हुए बदमाशों की तलाश में कांबिंग कर रही है।