शुकतीर्थ में अस्थियां विसर्जित करने आये श्रद्धालुओ को पीटा

मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के शुकतीर्थ में अस्थियां विसर्जन के लिए आये श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। दो पक्षों में हुई मारपीट में आठ व्यक्तियों के घायल हो गये।आरोपियों को हिरासत में लेने गई पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया तथा आरोपी को हिरासत से छुड़ा कर ले गए। घायलों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए थाने पर पहुंचकर कार्यवाही की मांग की ।
भोपा थाना क्षेत्र के शुकतीर्थ गंगा घाट पर अस्थि विसर्जन के लिए आए श्रद्धालुओं के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट की गई।इस दौरान दोनों ओर से आठ व्यक्ति घायल हो गये।सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लिया तो दबंगों ने पुलिस को भी दौड़ा लिया और एक आरोपी को हिरासत से छुड़ा कर ले गए। भोपा थाने पर तहरीर देते हुए शुभम ने बताया कि रविवार दोपहर वह अपने चार दोस्तों दीपक, मोहित, सुमित व रजत को साथ लेकर अपनी दादी की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने के लिए शुकतीर्थ में आया था। तभी सामने से कार में आये कुछ दबंगों ने उन्हें रोक लिय। विरोध करने पर आरोपियों ने उनकी गाड़ी के शीशे भी चकनाचूर कर दिए । एक आरोपी को हिरासत से छुड़ा कर ले गए। पुलिस मौके से तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई ।पीड़ित श्रद्धालुओं ने थाने पर पहुंचकर कार्यवाही की गुहार लगाई।