खाकी का सकारात्मक रुख: दिव्यांग की फरियाद सुनने जमीन पर बैठ गए दरोगा

मुजफ्फरनगर में एसएसपी कार्यालय पर पुलिस का अलग चेहरा देखने को मिला, जहां एक दिव्यांग की पीड़ा सुनने को एसआई दीपक चौधरी जमीन पर बैठकर दिव्यांग की समस्या सुनने लगे और उसकी समस्याओं का निवारण करने के लिए दिव्यांग को आश्वासन दिया।एसआई ने दिव्यांग को एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय से दिव्यांग को मिलवाया जहां पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने दिव्यांग की समस्या सुनकर उनका निवारण करने का आश्वासन दिया। 
आपको बता दे की जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस का ऐसा संवेदनशील ओर मानवीय चेहरा सामने आया है। जहां पुलिस के अधिकारी जमीन पर बैठकर दिव्यांग की समस्या का निवारण कर रहे हैं और दिव्यांग भी पुलिस का आभार प्रकट कर रहे हैं। दिव्यांग ने बताया कि वह छपार थाने क्षेत्र के गांव खोजा नगला निवासी आबाद पुत्र सलीम है। उन्होंने बताया की छपार थाने में विपक्षियों ने मेरे विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिसको लेकर आज वह अपनी समस्या एसएसपी कार्यालय पर लेकर आया। जहां एसआई ने जमीन पर बैठकर मेरी समस्या सुनी और उनका निवारण करने के लिए एसपी सिटी से मिलवाया है।




