लॉक डाउन खत्म होते ही वाहन चोर गिरोह एक्टिव मोड़ पर, खाकी को मिल रही चुनोती

मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही अपराधी एक बार फ़िर पहले की तरह अपने हाथ दिखा रहे है। शहरी क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह एक्टिव मोड पर है। यहां तक की भीड़ भाड वाले इलाको में भी वाहन चोर लगातार चोरी की घटनाये कर रहे है। ऐसा ही एक मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मीनाक्षी चौक के नजदीक स्थित सिटी सेंटर मार्किट में सामने आया। जहां एक युवक कन्फैक्शनरी कम्पनी के सेल्समैन की बाइक चुरा ले गया। बाइक चोरी करते समय युवक सीसी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद सीसी कैमरे की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बताया जाता है कि चोरी करने वाला युवक 20 से 25 साल की आयु का प्रतीत हो रहा है। पीडि़त ने डायल 112 को सूचना देकर अपनी बाइक तलाश कराने की मांग की। खालापार पुलिस चौकी पहुंचे तो बताते है कि चौकी इंचार्ज अक्षय शर्मा ने बरामदगी के लिए 24 घंटे का समय मांगा। बताया जाता है कि ग्राम शेरपुर निवासी मौ. सलमान कन्फैक्शनरी कम्पनी में सेल्समैन के पद पर तैनात है।
गुरूवार को वह सिटी सेंटर स्थित मेगा एन्टरप्राईजेज पर कन्फैक्शनरी का सामान सप्लाई करने के लिए आया हुआ था। थोडी देर बाद ही जैसे व सीढियों से उतरकर नीचे आया तो उसकी बाइक गायब थी। तत्काल ही सीसी कैमरे चैक किये गये तो उसमे एक युवक बाइक मे मास्टर चाबी लगाकर बाइक ले जाते समय दिखाई दे रहा है। इस मामले में बाइक स्वामी सनव्वर पुत्र जुल्फकार निवासी मेरठ ने अपनी बाइक यूपी 15 ए एम 6612 के चोरी होने की तहरीर पुलिस को दी है। बता दे कि इससे पहले भी सिटी सेंटर मार्किट से कई वाहन चोरी हो चुके है। हर बार की तरह पुलिस ने इस मामले का मुकदमा भी दर्ज नहीं किया। बल्कि पीडि़त को 24 घंटे का समय देकर टरका दिया।