कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम में जुटी सरकार, MLA व SDM ने किया किट वितरण

Saleem salmani
पुरकाजी स्वास्थ्य केंद्र पर भाजपा विधायक एवं अधिकारियों द्वारा कोविड19 की तीसरी लहर की रोकथाम हेतू ग्राम प्रधानों ओर गांव की आशाओं को दवाइया किट वितरित की गई।बता दे की कोविड की दूसरी लहर के बाद फैली अव्यवस्थाओं से सबक लेते हुए सरकार ने तीसरी लहर के अंदेशा के चलते पूरी तैयारी कर ली है,तीसरी लहर बच्चों को चपेट में ले सकती है इसके अंदेशे से अधिकारी और जनप्रतिनिधि सतर्कता बरत रहे है।
रविवार को पुरकाजी स्वास्थ्य केंद्र पर अयोजित कार्यक्रम में भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल,एसडीएम सदर दीपक कुमार,मुख्य चिकित्साअधिकारी महावीर सिंह फौजदार ने ग्राम प्रधानों एवं आशाओं को कोरोना से बचाव हेतू एक से 12 वर्ष तक के बच्चो के लिए दवाइया वितरित की।
इस दौरान भाजपा विधायक ने कहा की गांव की राजनीति से दूर हटकर ग्राम प्रधान जरूरतमंद को दवाइयों की किट दे,उन्होंने कहा की कोरोना अभी गया नहीं है इसलिय दो गज की दूरी मास्क,सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहे,विधायक ने बताया की पूरे प्रदेश में कार्यक्रम चल रहे कोविड की रोकथाम के लिए सरकार गम्भीर है।
कार्यक्रम में पुरकाजी केंद्र प्रभारी अरुण कुमार मंडल अध्यक्ष मनोज जोधा,ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष पवन देशवाल,निर्दोष जैन,रवि प्रधान,सचिन गुज्जर,मुकेश त्यागी,सुशील ,मुस्तफा प्रधान सहित आदि मौजूद रहे।