अवैध प्लाटिंग पर MDA का शिकंजा, अब पुलिस के पाले गई गेंद

मुजफ्फरनगर।बिना नक्शा पास कराये बुढाना में बडे-बडे निर्माण खडे हो गये। इसके अलावा कुछ लोगों द्वारा प्लाटिंग भी शुरू कर दी गई। शिकायत मिलने पर MDA ने कडा कदम उठाते हुए अवैध् प्लाटिंग करने वाले जितेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार, प्रमेन्द्र, योगेन्द्र, विरेन्द्र पुत्र गण वेदप्रकाश व कुछ भूस्वामियों से मिलकर अवैध् रूप से प्लाटो को क्रय-विक्रय करने वाले संगीत गर्ग पुत्र नत्थू गर्ग एवं सांवरिया स्वीट्स के स्वामी अंकुर गोयल पुत्र शिवचरण गोयल को भी इसका दोषी माना गया। यह सम्पत्ति बडौत रोड पर त्यागी पैट्रोल पंप के पास 25 बीघा बताई गई है।
एमडीए के प्रभारी अधिकारी ने सीओ बुढाना को पत्र लिखकर बताया कि इस सम्बन्ध् में 19 मार्च को बुढाना इंस्पेक्टर को कार्यवाही के लिए लिखा गया था। इसके बाद भी यहां भू विभाजन कार्य जारी है। ऐसे में थानाध्यक्ष को निर्देशित करने के लिए सीओ को कहा गया है ताकि किसी भी प्रकार का अवैध् निर्माण न हो। एमडीए के इस कदम से यहां हडकम्प मचा हुआ हैं।
शिक़ायत कर्ता बोले-आखिर क्यो नहीं हो पा रहा ध्वस्तीकरण
बुढ़ाना निवासी लोकेश कुमार व इसरार त्यागी ने एमडीए सचिव को पत्र लिखकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही न होने पर MDA को आरोपो के कटघरे में खड़ा किया है। आरोप है कि बुढाना निवासी जितेन्द्र त्यागी द्वारा कोल्ड स्टोरेज पीठ बाजार रोड पर तीन दुकानों का अवैध् निर्माण कराया गया। विवाह मंडप प्रेम पैलेस व अन्य निर्माण कराये गये। समय से शिकायत की गई, इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे mda की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए।