अपना मुज़फ्फरनगर
सिसौली में हुई बैठक- किसानों के साथ है वाल्मीकि समाज

मुजफ्फरनगर-सिसौली। गाजीपुर बॉर्डर पर हुये हाई टेंशन ड्रामे के बाद सिसौली के बाल्मीकि समाज की एक बैठक हुई।
जिसमें बालियान खाप- बाल्मीकि समाज के चौधरी योगेश बाल्मीकि ने कहा कि अगर हमें भारत को बचाना है तो हमें किसान के बारे में सोचना होगा। अगर तीन कृषि कानून रद्द न हुए तो किसान बर्बाद हो जाएगा । अगर देश का किसान बर्बाद होगा तो देश तो स्वयं ही बर्बाद हो जाएगा। योगेश बाल्मीकि ने कहा कि बाल्मीकि समाज भारत के किसानों के साथ है,तथा वाल्मीकि समाज भारतीय जनता पार्टी या किसी सरकार के हाथों का खिलौना नहीं है। गाजीपुर बॉर्डर पर जो घटना घटी है उसके लिए बाल्मीकि समाज खेद व्यक्त करता है और इस घटना की भरसक निंदा करता है। इस अवसर पर संतरा बाल्मीकि ,ओमपाल बाल्मीकि, देवेंद्र बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।