एजुकेशन

श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज की रिया बनी एमबीए की टॉपर

मुजफ्फरनगर में श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज के एम0बी0ए0 प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंको मे उत्तीर्ण होकर महाविद्यालय की कामयाबी में एक बार फिर चार चांद लगाया। एम0बी0ए0 तृतीय सेमेस्टर में रिया गोयल ने सबसे अधिक 78.75 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली पूजा वर्मा ने 75.42 प्रतिशत व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली शगुन शर्मा ने 73.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। मीडिया प्रभारी रवि गौतम ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रिया गोयल ने अपनी सफलता पर ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि सफलता का श्रेय गुरूजनों एवं माता-पिता को जाता है। उन्होंने कहा कि गुरूजनों द्वारा दिये गये मार्ग दर्शन एवं ज्ञान के फलस्वरूप जीवन में यह स्वर्णिम दिन आया है। वहीं उन्होंने कहा कि अध्यापकों द्वारा समय-समय पर दिये गये टिप्स परीक्षा में मद्दगार साबित हुए है तथा माता-पिता का सहयोग एवं प्रेरणा महत्वपूर्ण रही है। द्वितीय स्थान पर रही पूजा वर्मा ने कहा कि उन्हें महाविद्यालय के अनुशासन और प्रवक्ताओं द्वारा दिये गये टिप्स और महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण के फलस्वरूप ही यह सफलता प्राप्त हुई है। तृतीय स्थान पर शगुन शर्मा ने कहा कि पुस्तकालय में सभी विषयों पर अनेक पुस्तकें उपलब्ध हैं, जिन्होंने हमें अध्ययन में बहुत मद्द की। सभी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मेहनत, लगन तथा महाविद्यालय के अच्छे वातावरण को दिया।

श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने एम0बी0ए0 के सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों की सफलता पर बधाई दी तथा कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों एवं अध्यापकों पर गर्व है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है तथा काॅलेज का नाम रोशन कर रहे है। उन्होनें सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें आगे भी अपने जीवन में इसी प्रकार की सफलतायें अर्जित करते हुये अपने काॅलेज और अपने माता पिता का नाम रोशन करते रहना चाहिये।

विभागीय डीन पंकज कुमार ने भी अध्यापकों को उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को मिली सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में विद्यार्थियों की सफलता एवं उज्जवल भविष्य अध्यापकों पर निर्भर करता है।
विभागाध्यक्ष डा0 अशफाक अली ने कहा कि विभाग के सभी अध्यापकों की मेहनत से पिरोये हुये परीक्षाफल को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग में पिछले सालों से भी ज्यादा सेमिनार, वेबीनार, आन लाइन व्याख्यानों के आयोजन का फल आज हमारे छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के रूप में दिखाई दे रहा है। उन्होनें विद्यार्थियों से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी अपने में बेहतर मैनेजर के गुण विकसित कर भविष्य में देश और समाज निर्माण में अपनी सेवाएँ प्रदान करेगें।
विभाग के प्रवक्ताओं राजीव रावल, श्रुति मित्तल, मौ0 दानिश व साक्षी चैधरी, शरद चैधरी एवं आकृति गोयल ने छात्रों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button