दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति सहित 5 नामजद, फांसी पर लटकी मिली लाश

UP के मुजफ्फरनगर में खतौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता की फांसी के फंदे पर झूलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। वही विवाहिता की मौत की सूचना पर गांव पहुचें परिजनों ने ससुराल पक्ष पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नही करने पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया, घटना की सूचना पर मौके पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कर विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। उधर विवाहिता के परिजनों ने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिये कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। वही विवाहिता की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।
जनपद मेरठ के गांव बड़ला केथावड़ा निवासी सोमपाल ने छह वर्ष पूर्व अपनी पुत्री शीतल की शादी खतौली के गांव दाहोड़ निवासी विक्रम सिंह के पुत्र विशाल के साथ कि थी। परिजनों के अनुसार शादी के बाद कुछ दिनों तक शीतल की ससुराल में सब ठीक चल रहा था। मगर बाद में दौरान शीतल के ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी है। और अतिरिक्त दहेज की मांग एक बुलोरो कार और लाखों रुपये मांगने लगे दहेज की मांग पूरी नही होने पर शीतल का पति विशाल उसके साथ रोज मारपीट करने लगा, यहां तक कि ससुराल वालों ने शीतल को एक कमरे में बंद कर उसे यातनाएं देनी शुरू कर दी, परिजनों ने बताया कि विवाहिता ने उन्हें ससुराल वालों के जुल्म के बारे में उन्हें बताया था। जिस पर परिजनों ने विवाहिता के पति और अन्य ससुराल वालों को कई बार समझाया मगर वो अतिरिक्त दहेज की मांग पर अड़े रहे, और विवाहिता शीतल के साथ जमकर मारपीट करते थे। परिजनों ने बताया कि उन्होंने शीतल की शादी में हैसियत से ज्यादा दान दहेज और बाइक दी थी। मगर इससे भी विवाहिता के ससुराल वाले खुश नही थे। अतिरिक्त दहेज की मांग करने पर परिजनों ने कई बार शीतल की ससुराल वालों को रुपये दिये ताकि वो विवाहिता की साथ मारपीट नही करे, मगर फिर भी ससुराल पक्ष का पेट नही भरा और वो बुलोरो कार की मांग करने लगे। परिजनों का आरोप है, रविवार की रात्रि भी उसके पति विशाल ने शराब के नशे में व ससुराल पक्ष ने विवाहिता शीतल के साथ अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए जमकर मारपीट की, और विवाहिता को फंदे पर लटकाकर उसकी हत्या कर दी, सोमवार सुबह जब गांव वालों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने विवाहिता के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी, जिसके बाद परिजन आनन फानन में विवाहिता की ससुराल पहुचें जहा विवाहिता का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। जिसे देखकर परिजनों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया। और ससुराल पक्ष पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नही करने पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया, उधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। और आक्रोशित परिजनों को समझाकर शांत किया, वही विवाहिता के परिजनों ने कोतवाली पहुच पुलिस को विवाहिता के पति, सास, ससुर और दो देवरों के खिलाफ हत्या करने की तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई, पुलिस ने परिजनों की तहरीर लेकर मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। विवाहिता की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।