इनरव्हील क्लब, इरा,सनराइज व मैरीगोल्ड क्लब का संयुक्त अधिष्ठापन समारोह आयोजित

मुजफ्फरनगर में शनिवार सुबह 11 बजे जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिग एवम मास्क लगाकर अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि District Chairman सोनल भाटिया, अतिथि PDC श्रीमति आशा जैन जी,वह A.C Member श्रीमती संतोष शर्मा को आमंत्रित किया गया। सभी सदस्यों ने ईश्वर के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर इनरव्हील prayer के साथ अधिष्ठापन समारोह का शुभारंभ हुआ। मुजफ्फरनगर के 3 क्लब IWC ERA,IWC SUNRISE,IWC MERIGOLD का अधिष्ठापन किया गया। सनराइज क्लब से श्रीमती दीपा सोनी,इरा क्लब से श्रीमती नीलिमा शर्मा तथा मेरीगोल्ड क्लब से श्रीमती पूनम शर्मा को डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती सोनल भाटिया द्वारा कॉलर पहनाकर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। यहां नई टीम का गठन किया गया। नए क्लब अध्यक्ष,क्लब सचिव एवम नए बोर्ड को लेबल पिन लगाए गए। मुख्य अतिथि मंडला अध्यक्षा श्रीमति सोनल भाटिया द्वारा कुछ नई गाइड लाइन सभी मेंबर्स को बताई गई एवं इरा क्लब के 2020-21 में किए गए कार्यों की सराहना की गईं।
सभी क्लब के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी।
दो प्रोजेक्ट भी सभी क्लब द्वारा किए गए। जिसमे 10 बच्चो की स्कूल की फीस दी गई व उनको स्कूल ड्रेस दी गई सभी मेंबर्स को मास्क वितरित भी किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में राना परवीन, चित्रा शर्मा, सारिका गर्ग, बबली अहलावत, प्रियंका चौधरी, गायत्री गुप्ता, प्रगति त्यागी, सायरा हसन, उषा गर्ग,सीमा गुप्ता,भावना सिंह, सुषमा गर्ग, अंजु गोयल, गीता भारद्वाज, बरखा सिंघल, बबीता गुप्ता, अंजू बिंदल, ललिता मित्तल, वर्षा मित्तल, संतोष कंसल सभी मेंबर्स का बहुत-बहुत योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में दीपा सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।।