BALLB में सबा मलिक ने किया श्रीराम कॉलिज टॉप

मुजफ्फरनगर के श्रीराम कालेज आफ ला के बी0ए0-एलएल0बी0 पाठयक्रम में इस वर्ष भी छात्राओं का बोलबाला रहा। इस क्रम में बी0ए0-एलएल0बी0 पचंम वर्ष में कु0 सबा मलिक ने 62.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौधरी चरण सिंह विवि के परीक्षाफल में उत्तम अंक प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोशन किया है। बी0ए0-एलएल0बी0 पंचम वर्ष की छात्रा कु0 इन्दीप कौर ने 61.8 प्रतिषत अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। कु0 आँचल एवं कु0 निषा दोनो ने 60.8 प्रतिषत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इनके अतिरिक्त कु0 रोशनी ने भी प्रथम स्थान के अंक प्राप्त कर श्री राम कालेज आफ लाॅ का नाम रोशन किया।
काॅलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली की छात्रा कु0 सबा मलिक ने अपनी सफलता का श्रेय काॅलेज के शिक्षको और अपने परिजनों को दिया।
कु0 इन्दीप कौर ने बताया कि श्री राम कालेज आफ ला एक श्रेष्ठ काॅलेज है यहाँ का वातावरण शिक्षामयी है।
कु0 आँचल ने कहा कि उन्होने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की, महाविद्यालय में प्रत्येक दिन सभी विषयों की कक्षाएं की और प्रत्येक विषय के नोटस बनाकर परीक्षा की तैयारी की।
कु0 रोशनी ने प्रथम स्थान के अंक प्राप्त कर अपनी सफलता का श्रेय काॅलेज के षिक्षकों और अपने परिजनों को दिया।
इसी क्रम में बी0ए0एलएल0बी0 पाठयक्रम में बी0ए0एलएल0बी0 चतुर्थ वर्ष में कु0 कामाक्षी ने 66.2 प्रतिषत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी क्रम में छात्रा लक्ष्मी पुण्डीर ने 62.2 प्रतिषत अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त छात्रा कु0 संगीता ने 61.2 प्रतिषत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
छात्रा कु0 कामाक्षी ने कहा कि हम सभी प्रकार की गतिविधियों जैसेः- सेमिनार, मूट कोर्ट, विधिक साक्षरता षिविर, कोर्ट विजिट आदि में भाग लेते रहंे है। जिससे हमारा परीक्षाफल उत्तम रहा है।
छात्रा लक्ष्मी पुण्डीर ने अपने उत्तम परीक्षाफल का श्रेय काॅलेज के षिक्षकगणों के आर्षीवाद एवं सहयोग को दिया है।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए इसी पाठयक्रम में बी0ए0एलएल0बी0 तृतीय वर्ष में कु0 आमना अखलाक ने 61.6 प्रतिषत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी क्रम में छात्र षंषाक अग्रवाल ने 58.8 प्रतिषत अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है एवं छात्रा कु0 फरहीन ने 58.6 प्रतिषत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
श्री राम कालेज आफ लाॅ की विभागाध्यक्षा पूनम षर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी।
श्री राम काॅलेज आफ ला के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री संजीव कुमार ने छात्र/छात्राओें के उज्ज़वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि काॅलेज का अनुषासनात्मक वातावरण छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवष्यक होता है इसीलिए श्रीराम काॅलेज आफ लाॅ के अधिकतम छात्र/छात्राये प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने के साथ-साथ अन्य उपलब्धियों जैसे -सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालयों में प्रैक्टिस करने के अतिरिक्त न्यायिक सेवा के लिए भी तत्पर हैं। इस अवसर पर प्रवक्तागण श्रीमति सोनिया गौड़, कु0 आँचल अग्रवाल, कु0 सबिया खान, श्री अनुज कुमार ने सभी विद्यार्थियो को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।