बेकाबू ट्रक ने दो बच्चों को कुचला,बालिका की मौत

(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर।बेकाबू ट्रक ने सडक किनारे खडे साईकिल सवार दो बच्चों को चपेट में ले लिया, जिसमें एक बालिका की मौत हो गई व बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को जानसठ के सरकारी में ले जाया गया, जहां से गम्भीर हालत के चलते उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। वहीं ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
मामला मुज़फ्फरनगर ज़िले के ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम खुजेडा का है जहाँ मोरना-जानसठ मार्ग पर जानसठ की ओर से आ रहे ट्रक ने सडक किनारे खडे दो बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खुजेडा में स्थित ईंट भट्टे पर दो वर्षों से बिजनौर जनपद निवासी परिवार मजदूर करते हैं। सोमवार को 10 वर्षीय मंतशा पुत्री इरशाद निवासी ग्राम पिचपडी थाना मंडावर व 11 वर्षीय मोनिश पुत्र मुस्तकीम निवासी थाना कोतवाली बिजनौर साईकिल द्वारा जरूरी सामान लेने के लिए खुजेडा गांव में गये थे। दोनों सडक किनारे खडे थे कि ट्रक न उन्हें चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की सहायता से घायलों को जानसठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मंतशा को मृत घोषित कर दिया व गम्भीर हालत में मोनिश को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक यूपी12एटी 2000 व चालक जॉनी को गिरफ्तार कर लिया।