ज़हरीले साँप के डसने से बालिका की मौत

मुज़फ्फरनगर।शुक्रवार की सुबह सवेरे घर मे सो रही बालिका को ज़हरीले साँप ने डस लिया । तबियत बिगड़ने पर उसे सपेरे के पास ले जाया गया तब तक बालिका की मौत हो गयी । ग्रामीणो ने कातिल बने साँप को ढूंढ कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
मुज़फ्फरनगर ज़िले के गाँव ककरौली में निवासी राखी पुत्री स्व.बिट्टू कश्यप अपने घर पर गहरी नीन्द में सो रही थी किसी जानवर के द्वारा डंक मारने का अहसास हुआ तो उसने परिजनों को बताया । कुछ ही देर में राखी की आँखों मे धुंधलका छाने लगा तबियत बिगड़ने पर उसे सपेरे के पास ले जाया गया। किन्तु तब तक बालिका की मौत हो गयी बालिका की मौत से परिवार में मातम छा गया है ।वहीं ग्रामीणो ने कड़ी मशक्कत के बाद घर मे छिपे हत्यारे साँप को ढूंढ कर मार डाला जानकारों ने साँप की प्रजाति कॉमन केरट बताई है केरट सांप प्रजाति के सांप का शुमार भारत के तेज़ विषधारियो में किया जाता है।
काज़ी अमजद अली की रिपोर्ट