बहन पर अश्लील कमेंट करता था, मैंने गर्दन काट दी: हुआ अरेस्ट

सलीम सलमानी
मुज़फ्फरनगर।चचेरे भाई का चाकू से गला काटने वाले मुख्य आरोपी को पुरकाजी पुलिस ने घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया है।30 जुलाई की शाम को गांव खाईखेड़ी में बहन के बारे में अश्लील टिप्पणी करने को लेकर दो सगे भाई दुषियन्त,जसवंत पुत्रगन भूरा ने अपने चचरे भाई रोकी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी।आरोपी तभी से फरार चल रहे थे।थाना पुलिस ने उक्त प्रकरण में मुख्य आरोपी जसवंत को कमहेड़ा पुल से घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया,जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक एच,ए सिंह ने पत्रकारों को बताया की आरोपी ने हत्या की वजह बहन के बारे में अश्लील कमेंट बाज़ी की वजह से की गई है।पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है एवं दूसरे भाई की तलाश में दबिश दी जा रही है।पुलिस द्वारा जेल भेजे जा रहे आरोपी जसवंत को चचेरे भाई को मारने का जरा सा भी मलाल नही था उसका कहना था की जब बहन के बारे में गलत कमेंट कर रहा था तो ओर क्या करते।
प्रभारी निरीक्षक एच,एन सिंह के अनुसार म्रतक रोकी ने घटना से एक दिन पहले भी शराब के नशे में गलत कमेंट बाजी की थी लेकिन नशे में होने के कारण तब आरोपियों ने कुछ नही कहा था,लेकिन अगले दिन फिर अश्लील कमेंट किए तो उन्होंने रोकी की हत्या कर दी।