ईंट भट्ठे पर गड्ढे में नहाते डूबा किशोर, मौत से मातम

मुजफ्फरनगर के चरथावल इलाके के ग्राम न्यामू में ईट भट्टे पर स्थित कई फिट गहरे खुदान में बारिश के भरे पानी में नहा रहा एक किशोर पानी में डूब गया अन्य नहा रहे किशोरों द्वारा डूबे किशोर के परिजनों को सूचना दी सूचना पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने डूबे युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम न्यामू निवासी 14 वर्षीय रोहन अन्य कई बालकों के साथ गांव में ही स्थित ईट भट्टे पर गहरे खुदान में बारिश के कारण भर रहे पानी में नहाने के लिए गया था वहीं पर कई किशोर नहा रहे थे। नहाते समय 14 वर्षीय किशोर रोहन डूब गया अन्य नहा रहे बच्चों द्वारा इसकी सूचना तुरंत परिजनों को दी सूचना पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने डूबे युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं ग्रामीणों ने भट्टा मालिक पर आरोप लगाते हुए बताया कि भट्टे पर करीब 12 फीट गहरे गड्ढे खोद रखे हैं।जिस कारण यहां बच्चे खेलने आते हैं यह घटना भट्ठा मालिक की लापरवाही के कारण हुई है।