महिला के ऊपर पानी गिरने को लेकर 2 गुटों में हुआ संघर्ष

मुजफ्फरनगर में महिला के ऊपर पानी गिरने को लेकर दो पक्षों में जमकर संधर्ष हुआ जिसमें महिला सहित कई लोग घायल हो गए।दोनों अलग-अलग समुदाय के लोगों के बीच संघर्ष की सूचना पाकर तितावी पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
तितावी थाना क्षेत्र के गांव बुड़ीना खुर्द में रामचन्द्र के पुत्र बिजेन्द्र ने गांव में ही परचून की दुकान कर रखी है। उसके पड़ोसी में जाबिर पुत्र खुर्शीद का मकान भी है। दोपहर बाद बिजेन्द्र पुत्र रामचन्द्र पास में स्थित मकान में पानी पीने के लिए गया था जब उसने गिलास में बचे पानी को गली के बाहर फेंका तो वहां से गुजर रही जाबिर के घर की महिला के ऊपर पानी जा गिरा। जिस पर महिला ने उसका विरोध जताया। बताया गया है कि बिजेन्द्र व महिला के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठीडंडे चले जिसमें जाबिर, ताहिर, बिजेन्द्र व जाबिर के घर की एक महिला चोट लगने से घायल हो गई। दो अलग-अलग समुदाय के बीच संघर्ष की सूचना मिलने पर पुलिस के हड़कंप मच गया। आनन फानन में तितावी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलि ने घायलों को बघरा स्थित सीएससी पर भर्ती कराया। देर रात्रि तक दोनों पक्ष के लोगों का तितावी थाने पर जमावड़ा लगा रहा।