महिला शिक्षक संघ ने किया आज़ादी का अमृत महोत्सव आयोजित

मुजफ्फरनगर में महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष वंदना बालियान द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक , इंद्र रेखा मलिक धर्मपत्नी उमेश मलिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी माया राम, राजकीय विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू वर्मा, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुधीर सैनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया । इसके बाद महिला शक्ति की शपथ ली गई। सभी मुख्य अतिथियों प्रतिभागियों द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं के योगदान पर प्रकाश डाला गया।
विधायक उमेश मलिक द्वारा महिलाओं के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वर्तमान सरकार में महिलाओं की स्थिति पर प्रकाश डाला तथा स्वतंत्रता से लेकर अब तक महिलाओं के हर क्षेत्र में परचम लहराने की प्रशंसा की। कपिल देव व उमेश मलिक द्वारा महिला शिक्षक संघ अध्यक्ष वंदना बालियान को संयुक्त रूप से अधिकार पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन पायल मलिक व सुजाता रानी द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना महामंत्री राजश्री शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, महामंत्री और जिला कार्यकारिणी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने देश की महान विभूतियों व महिला शक्ति पर विचार प्रस्तुत किए हुए। समस्त जिले की कार्यकारिणी, ब्लॉक अध्यक्ष व महामंत्री को प्राधिकार पत्र वितरित किए गए।कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम में रुचि गर्ग,शैली छाबड़ा, कुसुम मलिक, नूतन शर्मा, विजेता चौधरी, सचिन चौधरी, संयोगिता चौधरी, अनुपम वर्मा, ममता रानी, सुखविंदर कौर आदि का विशेष सहयोग रहा।