पत्नी के आशिक को मौत के घाट उतारकर गंगनहर में फैंका, 2 गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर के मीरापुर इलाके के गांव देवल निवासी अमृतपाल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि अमृतपाल की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। पुलिस ने दो नामजद आरोपीयो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रामराज थाना क्षेत्र के गांव देवल निवासी अमृतपाल पुत्र हरविंदर 25 अगस्त की देर रात संदिग्ध हालात में अपने घर से लापता हो गया था।
सोमवार की सुबह अमृतपाल का एक हाथ कटा शव देवल गंग नहर में गांव आलमपुर पुल के समीप गंग नहर में मिला था। परिजनों ने उसकी हत्या होने की आशंका जताते हुए मौके पर हंगामा किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अमृतपाल की हत्या धारदार हथियार से किए जाने की पुष्टि हुई थी। मृतक के भाई इन्द्रपाल ने गांव निवासी देवेंद्र पुत्र बलजीत व सतेंद्र पुत्र जोगेंद्र को अमृतपाल की हत्या में नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बुधवार की सुबह दोनो नामजद आरोपीयो को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। एसओ रामराज मुकेश सोलंकी ने बताया कि अमृतपाल की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। एसओ ने बताया कि देवेंद्र व अमृतपाल के मकान पास पास ही है। देवेंद्र का अमृतपाल की पत्नी से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 25 अगस्त की देर रात करीब 11 बजे देवेंद्र अपने साथी सतेन्द्र के साथ अमृतपाल के घर पहुचा और दोनो उसे बहाने से बुलाकर देवल गंग नहर पर ले गए और उसकी धारदार हथियार से उसके दोनो हाथों व पेट पर वार कर हत्या कर दी और उसका शव व धारदार हथियार देवल गंग नहर में फैक दिया और अपने अपने घर लौट गए। पुलिस ने दोनो का चालान कर दिया है।