‘आज तक’ एंकर चित्रा त्रिपाठी को महापंचायत में घेरा, लगे गोदी मीडिया मुर्दाबाद के नारे

मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत की कवरेज के लिए दिल्ली से आयी aaj tak चैनल की रिपोर्ट चित्रा त्रिपाठी के साथ महापंचायत में आये कुछ युवको ने अभद्रता कर डाली। वे गोदी मीडिया मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन करते रहे। जिसके बाद चित्रा त्रिपाठी को यहां से समाजसेवी सुमित मलिक व पूर्व सभासद असद जमा आदि ने निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। यहां हंगामा कर रहे किसानों का कहना था कि कुछ चैनल केवल मोदी को ही दिखाते है। इतनी बड़ी महापंचायत को भी ये लोग फ्लॉप बता रहे है तो ऐसे में विरोध् किया जायेगा।
अचानक ही चैनल की एंकर का विरोध् होने की सूचना पर पुलिस दौडी और उनकी सुरक्षा में एक सब इंस्पेक्टर को लगाया गया। उन्हें जिला पंचायत मार्किट स्थित एक समाचार पत्र के दफ्तर में रोका गया। दोपहर बाद नई दिल्ली के लिए वे रवाना हो गई।
एंकर के साथ हुई अभद्रता की उपजा ने की कड़ी निंदा
Aaj tak चैनल की एंकर के साथ हुई अभद्रता की सूचना मिलने पर यू पी जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने कड़ा विरोध जताया है। संगठन के प्रदेश महामंत्री राधेश्याल लाल कर्ण ने कहा कि पत्रकारो के साथ अभद्रता किया जाना गलत हैं। यदि किसी को कोई विरोध् करना है तो वह विरोध करे, लेकिन इस तरह किसी कर्मचारी को घेरकर अभद्रता करना बेहतर नहीं हैं। इधर इस मामले की सूचना मिलने पर उपजा जिलाध्यक्ष डा. फल कुमार पंवार कवरेज के दौरान अपने साथियो के साथ महापंचायत स्थल से निकल गये। जहां तय हुआ कि कोई भी पत्रकार महापंचायत स्थल के भीतर कवरेज नहीं करेगा। बल्कि बाहर से ही कवरेज की जायेगी। अपने विरोध् से पत्रकारो ने भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को भी अवगत करा दिया। हालाकि राकेश टिकैत ने कहा कि अभद्रता करने वाले लोग किसान नहीं हो सकते।