शैक्षिक उन्नयन गोष्टी एवं सम्मान समारोह में बेसिक शिक्षक सम्मानित
भाग्य शर्मा
मुज़फ्फरनगर के शाहपुर में शाहपुर ब्लॉक के बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापकों द्वारा शैक्षिक उन्नयन गोष्टी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने विद्यालयों के कायाकल्प करने पर जोर दिया।शाहपुर के मंगला पुरी मंडी धर्मशाला में बेसिक शिक्षा परिषद ब्लॉक शाहपुर के अध्यापकों द्वारा आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्टी एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम ने उपस्थित अध्यापकों को समय से विद्यालय पहुंच कर कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने अध्यापकों को अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों के प्रवेश दिलाने पर बल दिया । नवांतुक बी ओ भारत भूषण त्यागी ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी समस्या को लेकर उनसे व्यक्तिगत रूप से मिल सकता है। विद्यालयों का कायाकल्प करना उनकी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर निवर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी सुदर्शन लाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहपुर के पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार एवं सफल संचालन सहायक अध्यापक इरशाद सलमानी ने किया समारोह में मुख्य रूप से महबूब अली, मीनू तोमर ,सोनम, सुरभि बिंदल, इरशाद ,दीपा सैनी, रजनी वर्मा ,जैरिक के सिंह ,अजय कुमार ,सुभाष चंद, इंद्रपाल आदि ब्लॉक के समस्त अध्यापक मौजूद रहे।