सेंट पैट्रिक एकेडमी स्कूल के ख़िलाफ़ अभिभावक संघ ने किया प्रदर्शन

स्कूल प्रशासन न माना तो करेंगे आंदोलन
मेरठ में दिल्ली-देहरादून बाईपास स्थित सेंट पैट्रिक एकेडमी स्कूल के ख़िलाफ़ अभिभावक संघ ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में पहुंचे सपा नेता पवन गुर्जर का कहना है कि सेंट पैट्रिक एकेडमी स्कूल प्रशासन ने 2020-2021 कोरोना के समय में अभिभावकों की ख़राब स्थिति को समझते हुए छात्रों की फ़ीस 40 प्रतिशत माफ़ की लेकिन, अब परीक्षा आने पर सम्पूर्ण फ़ीस जमा कराने का दबाव बना रहे हैं, जिसको लेकर छात्रों अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि ये समस्या एक ही स्कूल की नहीं है, ऐसी ही समस्या अधिकांश स्कूलों की है, जहां ट्यूशन फ़ीस से अलग भी सालाना शुल्क के नाम पर व अन्य शुल्क के नाम पर छात्रों को परीक्षा से रोका जा रहा है, जो मौजूदा केंद्र और प्रदेश सरकारों के आदेश का उल्लंघन भी कर रहे हैं। इन स्कूलों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। छात्रों का भविष्य ख़तरे में है, अगर अभिभावकों की मांग पूरी नहीं हुई तो स्कूलों की मनमानी के ख़िलाफ़ बड़ा आंदोलन होगा। इस मौके पर शिवम् गुप्ता, अमित, गौरव, निशान्त भड़ाना, नितिन कुण्डा, हर्ष, सुमित, नरेन्द्र पाल, सचिन आदि लोग रहें।
{रिपोर्टर}की कलम से