टोक्यो में आयोजित पैरा ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर लौटी गोयला की बेटी ज्योति

भाग्य शर्मा
मुजफ्फरनगर के शाहपुर क्षेत्र के गांव गोयला की होनहार तीरंदाज खिलाड़ी ज्योति बालियान का पैरा ओलंपिक से वापस लौटने के बाद कस्बे में पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया । क्षेत्र के गांव गोयला की होनहार तीरंदाज खिलाड़ी ज्योति बालियान द्वारा टोक्यो में आयोजित पैराओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने के बाद स्वदेश लौटने के बाद शुक्रवार को कस्बे में पहुंची। जहां सोरम गेट पर ग्रामीणों ने गांव की होनहार बेटी का भव्य स्वागत किया । वहाँ से उसे खुली जीप में लेकर जुलूस के रूप में गांव सोरम पहुंचे तो ग्रामीणों ने उसका स्वागत किया । उसके बाद होनहार खिलाड़ी गांव में पहुंची । इस दौरान होनहार खिलाड़ी के भाई कुलदीप बालियान,ग्राम प्रधान धर्मपाल बालियान,साईं सेंटर के कोच करण पुरी , कुश्ती कोच प्रवीण कुमार , राजबीर सिंह , इंदरपाल सिंह कुबेरदत्त शर्मा , मनीष कुमार , सुगनपाल , सीटू बालियान , सतेंद्र बालियान , रविंद्र , अजय , दीपक , गौरव , रवि आदि ग्रामीण व खिलाड़ी मौजूद रहे।