दिल्ली पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, फ्री कोचिंग-होस्टल-भोजन भी

मुजफ्फरनगर। दिल्ली पुलिस में भर्ती के लिए जो युवा तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए समाजसेवियों ने एक बडी पहल की है। दिल्ली की सामाजिक संस्था रोशन वेलफेयर सोसायटी एवं अतिया एजुकेशन फाउंडेशन ने ऐसे मेधावी छात्रा-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। संस्था से जुड़े समाजसेवी तहसीन अली असारवी ने बताया कि दिल्ली पुलिस में हैड कांस्टेबल, ऑपरेटर, एसएससी कांस्टेबल जीडी व हैड कांस्टेबल मिनिस्ट्रीयल के पद पर देशभर से युवा तैयारी करते हैं, लेकिन कोचिंग के अभाव में उनकी तैयारी अधूरी रह जाती है, ऐसे में निर्णय लिया गया है कि ऐसे जरूरतमंद मुस्लिम बच्चों को संस्था की ओर से निःशुल्क कोचिंग क्लास उपलब्ध कराई जाएगी। यह कोचिंग क्लास ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड पर होगी, लेकिन इससे पूर्व इच्छुक उम्मीदवारों को एक प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा।
प्रवेश परीक्षा के लिए 20 सितंबर तक फार्म भरे जा सकेंगे। ऑफलाइन कक्षाएं दिल्ली सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशा निर्देशों के अधीन रहेगी। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद गरीब छात्र-छात्राओं को कोचिंग के साथ-साथ निःशुल्क रहने एवं खाने की भी व्यवस्था की गई है। इसके लिए संस्था ने हैल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। हैल्पलाइन नंबर 9870705243 पर इसकी पूरी जानकारी सुबह 9 बजे रात्रि 8 बजे तक ली जा सकेगी।