ग्रीन फील्ड में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

सलीम सलमानी
पुरकाजी। जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन लक्सर रोड़ ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में किया गया, जिसमें मां गंगे ब्लड बैंक की टीम के द्वारा 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष राजवीर सिंह प्रजापति ने बताया गया की जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के द्वारा वर्ष में चार रक्तदान शिविर पुरकाजी में आयोजित किए जाते हैं जिसमे गांव-गांव जाकर युवाओं को जागरुक कर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
उन्होंने बताया की यह रक्त डेंगू से ओर थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों हेतु ले जाया जाएगा, थैलेसीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें बच्चों को माह में तीन से चार बार रक्त की आवश्यकता पड़ती हैं, इस पूर्ति को पूरा करने के लिए संस्था समय-समय पर जगह,जगह रक्तदान शिविर आयोजित करती आ रही है डॉक्टर राजबीर ने बताया की पहले कोरोना ओर अब बुखार लोगो की सता रहा है उन्होंने कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है लोगो की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान करते रहना चाहिय।
कैम्प में सुशील कुमार, संजय कुमार ,सौरभ मित्तल, विकी, निर्देश ,अरुण मित्तल ,सौरभ, राजेश ,असलम खान आदि सभी ने रक्तदान किया।इस मौके पर डॉक्टर एन,एस नेंगी की टीम मौजूद रहीं।