अपना मुज़फ्फरनगर

24 घंटे में ही पकड़ लिए 4 मोबाइल चोर, रालोद की रैली से उड़ाए थे महंगे फोन

मुज़फ्फरनगर। तितावी इलाके के बघरा में गत दिवस हुई राष्ट्रीय लोक दल की रैली में आधा दर्जन से अधिक मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस में 24 घंटे के भीतर ही बड़ा गुड वर्क करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। इनमें पूर्व विधायक नवाजिश आलम खान का डेढ़ लाख रुपए का कीमत का महंगा आईफोन भी शामिल है।पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म हैं। इससे पहले भी यह बदमाश कई लोगों को निशाना बना चुके थे। थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि गत दिवस बघरा इंटर कालेज के मैदान में राष्ट्रीय लोक दल की आयोजित जनसभा में कई नेताओं व कार्यकर्ताओं के मोबाइल चोरी हो गए थे। जिसकी रिपोर्ट थाने पर दर्ज हुई थी। जांच के दौरान सर्विलांस की मदद ली गई। जिसके चलते आरोपी ट्रेस हुए व थाना तितावी पुलिस ने बघरा बस अड्डे के पास से 4 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया।इनके नाम कैलाश पुत्र रामबली निवासी डी-221 न्यू संजय अमर कालोनी विश्वास नगर थाना फर्श बाजार शहादरा दिल्ली,तरूण पुत्र जीत सिंह नि0 बी 161 न्यू संजय अमर कालोनी विश्वास नगर थाना फर्श बाजार शहादरा दिल्ली,फिरोज पुत्र इस्तयाक मौहम्मद नि0 33/30 गली नं0 10 सब्जी मण्डी बीकम सिंह कालोनी फर्श बाजार शहादरा दिल्ली व चांद मियां पुत्र शौकत नि0 मौ0 कायस्तवाडा कस्बा व थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर बताए गए है। इनके पास से 4 अदद छुरी नाजायज, 01 मोबाइल फोन एप्पल टज स्क्रीन रंग काला,01 मोबाइल सैमसंग कीपैड रंग काला, 01 मोबाइल फोन वीवो टज स्क्रीन पीला रंग, 01 मोबाइल लावा कीपैड वाला,01 मोबाइल सैमसंग टज स्क्रीन रंग हरा फिरोजी, 01 मोबाइल सैमसंग टच स्क्रीन रंग काला,01 मोबाइल सैमसंग टच स्क्रीन रंग नीला व 01 मोबाइल वन प्लस 9 प्रो रंग सिलेटी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध थाना तितावी पर मोबाइल चोरी के अभियोग पंजीकृत है, तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। बता दे कि रैली में रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी के भाषण के दौरान इन लोगो ने पार्टी के पूर्व विधायक नवाजिश आलम सहित 9 लोगो के मोबाइल चोरी किये थे।बताया जाता है कि रैली से पूर्व विधायक नवाजिश आलम,इसरार राणा झिझाना शामली,इजराउल हक पुत्र अब्दुल रहीम,नोशाद पुत्र अखलाक,दीपक पुत्र राजबीर,
जावेद शामली,फुरकान राणा शामली आदि के मोबाइल उड़ाए गए थे।

24 घंटे के भीतर ही थाना प्रभारी ने मुकेश सोलंकी ने गुडवर्क किया तो अफसरों ने पीठ थपथपायी।

थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने मोबाइल चोरियों की घटनाओं को बड़ी ही गहनता से लिया,जिसके बाद तत्काल ही सर्विलांस टीम की मदद ली गई। जिसके साथ कई लोग ट्रेस हुए। जिनको पुलिस ने तुरंत ही हिरासत में लेकर कार्यवाही करते हुए गुडवर्क किया। इस गुडवर्क पर जिले के आला अफसरान ने भी थाना इंचार्ज मुकेश सोलंकी की पीठ थपथपाई है।

Related Articles

Back to top button