अपना मुज़फ्फरनगर
आईसीआईसीआई बैंक में सुरक्षा कर्मी को गोली लगी, मच गया हड़कंप: हालत गंभीर, किया गया रैफर

मुज़फ्फरनगर में सिविल लाइन थाना इलाके के आईसीआईसीआई बैंक में दिन निकलते समय हड़कंप मच गया जब बैंक के ही सुरक्षाकर्मी को अचानक ही गोली लग गई।
आनन फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मौके पर पहुंच गईं है। गंभीर हालत में घायल को मेरठ रेफर कर दिया गया है।

बताया जाता है कि खतौली निवासी समुन्द्र सैन कोर्ट रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में सुरक्षा कर्मी के रूप में तैनात है। सवेरे लगभग साढ़े 10 बजे अचानक ही उसकी अपनी बंदूक से गोली चल गई और गोली सीधे सेक्युरिटी गार्ड के शरीर मे समा गई। अचानक गोली चलने से यहां मौजूद ग्राहकों व स्टाफ में हड़कंप मच गया। घटना गेट के नज़दीक हुई। अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। पुलिस ने सीसी कैमरे की फुटेज भी कब्ज़े में ले ली है। मामले की जांच की बात कही गई है। प्रथम दृष्टया मामला हादसे का ही बताया गया है।।इधर जिला अस्पताल से घायल को मेरठ रैफर कर दिया गया है।